20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि: नीड बेस्ड 143 शिक्षकों के डाटा की कमेटी ने की जांच

चाईबासा : सोमवार तक जांच पूरी होने की संभावना

प्रतिनिधि, चाईबासा कोल्हान विश्वविद्यालय (केयू) के प्रशासनिक भवन के कांफ्रेंस हॉल में शनिवार को केयू की कमेटी के द्वारा पीजी विभाग व विभिन्न अंगीभूत कॉलेजों में कार्यरत नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर के कागजातों की जांच की गयी. जानकारी के अनुसार, गुरुवार को भी कमेटी के द्वारा लगभग 40 फीसदी कागजातों की जांच पूरी की गयी थी. वहीं, शनिवार को बचे हुए कागजातों की जांच केयू की जांच कमेटी के सदस्यों द्वारा क्राॅस चेक करते हुए जांच की प्रक्रिया देर शाम तक चलती रही. केयू की कमेटी के अध्यक्ष, सदस्य व मेंबर सेक्रेटरी के द्वारा अपराह्न 12 बजे से शाम 7 बजे तक जांच की जा रही थी. केयू सूत्रों के अनुसार, कुछ कार्य संभवत: सोमवार को पूरा किया जा सकता है. इसके बाद सीलबंद करके रिपोर्ट को कुलपति को सौंपी जाएगी. गौरतलब है कि केयू के 143 नीड बेस्ड शिक्षकों के कागजातों की जांच पूर्व में कमेटी के द्वारा अलग-अलग तिथियों को की जा चुकी है. जांच के दौरान प्राप्त किए गये डाटा की वर्तमान में क्राॅस चेक की जा रही है. पिछले तीन माह से इन शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया है. देर शाम तक इसे पूरा कर लेने की प्रक्रिया जारी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें