17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएस कॉलेज में 12वीं मासिक परीक्षा का इंतजार के बाद बैरंग लौटे छात्र

पांच मई को जारी किया गया था एक जून से परीक्षा के लिए नोटिस

कटिहार. पूर्व निर्धारित डीएस कॉलेज में 12वीं मासिक परीक्षा देने आये छात्र बिना परीक्षा के बैरंग लौट गये. इससे पूर्व सैकड़ों छात्र छात्राओं ने चिलचिलाती धूप में करीब एक घंटे तक परीक्षा का इंतजार करते रहे. करीब एक घंटे के बाद परीक्षा विभाग के द्वारा एक नोटिस जारी कर परीक्षा स्थगित कर दिये जाने से छात्रों में मायूसी छा गयी. बिना परीक्षा दिये बैरंग लौट रहे कई छात्र छात्राओं का कहना था कि डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक की ओर से पांच मई को सूचना जारी कर 12वीं की मासिक परीक्षा लेने के लिए निर्देश दिया गया था. एक जून से पांच जून तक तीन पालियों में परीक्षा लेने के लिए नोटिस जारी किया गया था. जिसमें पहले दिन प्रथम पाली दस बजे से साढ़े ग्यारह बजे तक विज्ञान, कला एवं वाणिज्य संकाय की विषयों की परीक्षा लेने की सूचना दी गयी थी. समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचने के बाद करीब एक घंटे के बाद डीएस कॉलेज परीक्षा विभाग की ओर से सादे कागज पर एक नोटिस जारी कर दिया गया कि एक जून से होने वाली 12वीं मई 2024 की मासिक परीक्षा अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है. जिसके बाद मायूस होकर बैरंग लौटने की विवशता रहीं. कई छात्र छात्राओं का कहना था कि स्थगित परीक्षा कब ली जायेगी इसकी जानकारी नहीं दिये जाने से उनलोगों के समक्ष परीक्षा को लेकर ऊहापोह की स्थिति बरकरार हैं. मामले में डीएस कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ कुलभूषण मौया की माने तो पार्ट थर्ड परीक्षा और स्नातक सेकेंड सीआईए परीक्षा की वजह से 12वीं इंटर की मासिक परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. शीघ्र ही मासिक परीक्षा के लिए पुन: रूटींग के साथ सूचना जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें