समेली. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेली में शनिवार को सभी सेंटर के क्षेत्रीय एएनएम, सभी सीएचओ व स्वास्थ्य कर्मियों का राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत समेली प्रखंड के छूटे हुए शिशुओं और माताओं को शत प्रतिशत टीकाकरण एवं गर्भवती माताओं की जांच सुनिश्चित करने को लेकर बैठक किया गया. अध्यक्षता चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने की. उक्त बैठक में ग्लोबल एलाइंस फॉर वैक्सीनेशन एण्ड इम्युनाईजेशन के तहद अंतराष्टीय टीकाकरण सारणी के अनुसार एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में मुख्य रूप से जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस सरकार, डब्लूएचओ के एसएमओ डॉ सुभान अली, यूएनडीपी के सुधीर मिश्रा, डब्लूएचओ मॉनिटर संजय कुमार पोद्दार, राजीव सिन्हा, मुकेश कुमार ने उपस्थित सभी कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में एक भी बच्चे न छूटे इस बात पर जोर दिया और इसको गंभीरता से ध्यान देने की बात कही. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि संपूर्ण टीकाकरण से बच्चे को कई गंभीर रोगों से बचाया जा सकता है. माताओं को गर्भावस्था के दौरान चार प्रकार के जांच के साथ -साथ कई प्रकार के जटिलताओं से बचाया जा सकता है. समाज के सभी तबके के लोगों को भी टीकाकरण के संदर्भ में जागरूक होना आवश्यक है. स्वास्थ्य कर्मियों को यह निर्देश दिया गया की अपने-अपने क्षेत्र में सर्वे पंजी व ड्यू लिस्ट को अपडेट कर रखेंगे. जिससे की कोई भी बच्चे व गर्भवती माताएं टीकाकरण से वंचित न रहें. मौके पर हेल्थ मैनेजर देवभूषण, लैब टेक्नीशियन मनोज कुमार मंडल, लेखापाल पुनिल रजक, बीसीएम पूनम कुमारी, मूल्यांकन एवं अनुश्रवण सह डाटा एंट्री ऑपरेटर रविन्द्र कुमार, सीएचओ गोविंद चंदेल, वीरेंद्र सिंह खंगारोत, राकेश कुमार, अंकित नागर, काउंसलर गौरव कुमार, एएनएम पूजा कुमारी, कुशुम कुमारी, अंकिता कुमारी, मेरिना कुमारी, गायत्री कुमारी, निशा प्रिया, लक्ष्मी कुमारी, रेणु कुमारी, हेमलता कुमारी आदि कर्मी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है