25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र से अनुपस्थित थे तीन एचएम, छह शिक्षक सहित 14 लोक सेवकों पर गिरी गाज

चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 14 लोक सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश जारी किये गए हैं

खगड़िया. चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने वाले 14 लोक सेवकों के विरुद्ध कार्रवाई के आदेश जारी किये गए हैं. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पाण्डेय ने पांच पीठासीन पदाधिकारी, दो प्रथम मतदान पदाधिकारी, एक द्वितीय मतदान पदाधिकारी, पांच तृतीय मतदान पदाधिकारी एवं एक माइक्रो ऑबजर्वर के विरुद्ध प्रपत्र ” क ” गठित कर विभागीय कार्रवाई करने के आदेश जारी किये हैं. इन सभी मतदान पदाधिकारी पर चुनाव कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में कार्रवाई के आदेश दिये गए हैं. बताया जाता है कि बीते 7 मई को हुए 25-खगड़िया लोकसभा के दौरान ये सभी लोग अपने कर्तव्य स्थल यानि अपने- अपने मतदान केन्द्र से अनुपस्थित रहे थे. इनकी इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्रवाई ( प्रपत्र क) करने को कहा है. डीएम ने चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहे शिक्षक एवं दूसरे विभाग के कर्मियों के नियंत्री पदाधिकारियों को तीन महीने के भीतर सुनवाई पूरी करते हुए निर्वाचन कार्य में असहयोग करने वाले कर्मियों के विरुद्ध शास्ति / दण्ड अधिरोपित कर सूचित करने के आदेश दिये हैं. बताया जाता है जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के बाद संबंधित विभाग के अधिकारी यानि शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी, बैंकर्स के लिए बैंक अधिकारी एवं पीआरएस के लिए डीडीसी/ पीओ कार्रवाई करेंगे. जिला निर्वाचन पदाधिकारी के आदेश के अनुसार संचालन पदाधिकारी तीन माह के भीतर सुनवाई पूरी करेंगे. तथा संबंधित विभाग के नियंत्री पदाधिकारी इनपर ( चुनाव ड्यूटी से अनुपस्थित रहे कर्मियों ) को दंडित/ कार्रवाई कर जिला निर्वाचन पदाधिकारी रिपोर्ट भेजकर सूचित करेंगे.

इनपर होंगे आरोप पत्र गठित

जानकारी के मुताबिक मध्य विद्यालय मलिया के प्रधानाध्यापक श्रवण कुमार चौरसिया, मध्य विद्यालय मछड़ा के सहायक शिक्षक मनोज कुमार, मध्य विद्यालय तेतारावाद के प्रधानाध्यापक हिफजुर्र रहमान, प्लस टू उच्च विद्यालय मुजौना के प्रधानाध्यापक उमेश पासवान, उच्च माध्यमिक विद्यालय पौरा के शिक्षक विकास कुमार वर्मा के विरुद्ध प्रपत्र ” क ” गठित करने के आदेश जारी किये गए हैं. बता दें कि मतदान के दिन इन सभी लोगों की ड्यूटी पीठासीन पदाधिकारी के रूप में अलग- अलग मतदान केन्द्रों पर लगी थी. इसी तरह मध्य विद्यालय धमहरा के प्रखण्ड शिक्षक दीपक पासवान, मध्य विद्यालय पंचरासी के शिक्षक सुरेश राम (दोनों की ड्यूटी प्रथम मतदान पदाधिकारी के रूप में लगी थी), प्राथमिक विद्यालय हरदिया के शिक्षक उमेश कुमार (द्वितीय मतदान पदाधिकारी), प्राथमिक विद्यालय पंचखुट्टी के शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता, जिला यक्ष्मा कार्यालय के कार्यालय सहायक अवधेश कुमार सिंह, अलौली प्रखण्ड के पंचायत रोजगार सेवक उदय रमण, बेलदौर प्रखण्ड के न्याय सचिव मुकेश कुमार, यूनियन बैंक के दफ्तरी भूषण कुमार (सभी तृतीय मतदान पदाधिकारी व एसबीआई गोगरी जमालपुर के एसोसिएट पुरुषोत्तम कुमार (माइक्रो ऑब्जर्वर) के विरुद्ध प्रपत्र “क ” गठित कर विभागीय कार्रवाई संचालित करने के आदेश जारी हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें