21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड कुश्ती संघ के रेसलर रणधीर ने फांसी लगा दी जान

नगड़ी स्थित पैतृक आवास लाया गया शव शोक की लहर

रांची/नगड़ी. झारखंड कुश्ती संघ के रेसलर टीम का प्रतिनिधित्व करनेवाले 22 वर्षीय रणधीर कुमार ने पंडरा ओपी क्षेत्र के बजरा में किराये के मकान में 31 मई की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में पंडरा ओपी पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. शनिवार को मृतक रणधीर कुमार का शव जैसे ही नगड़ी स्थित पैतृक आवास पहुंचा, लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी. रणधीर की मौत की खबर पूरे नगड़ी में फैल गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि रणधीर कुमार बहुत ही मिलनसार लड़का था. पिता बानेश्वर महतो ने बताया कि रणधीर का चयन भारतीय कुश्ती संघ में हो गया था. वह झारखंड ही नहीं, भारत का नाम पूरी दुनिया में रौशन करना चाहता था. मृतक की बहन ने बताया कि 10 दिन पहले ही वह केदारनाथ धाम से दोस्तों के साथ यात्रा कर लौटा था. अचानक से उसका हम सबों को छोड़कर चला जाना बहुत ही दुखदायी है. भाई सुधीर ने बताया कि 31 मई की सुबह 10 बजे बजरा स्थित किराये के मकान पर रहने के लिए गया था, जब शाम तक उसका कोई खबर नहीं आयी, तो हम उसके किराये के मकान पर गये. जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला, तो पंडरा ओपी को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पंडरा पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ कर देखा, तो रणधीर कमरे में लगे पंखे में फंदे पर झूला रहा था. उसे पास के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें