गांधीनगर. गांधीनगर व आसपास के क्षेत्र में कई जगह आंधी से पेड़ गिर गये. इससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बारीग्राम के समीप मुख्य सड़क पर पेड़ गिर गया. मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह ने पेड़ को कटवा कर आवागमन चालू कराया. बटेश्वर नाथ शिव मंदिर गांधीनगर, सीआइएसफ कॉलोनी, बारीग्राम हनुमान मंदिर के समीप, कश्मीर कॉलोनी चौक के समीप तथा संडे बाजार पोस्ट ऑफिस के समीप बिजली तार पर पेड़ की टहनियां गिर गयी. इधर, सीसीएल बीएंडके एरिया की खासमहल कोनार तथा बोकारो कोलियरी की आवासीय कॉलोनी खासमहल कुरपनिया, गांधीनगर संडे बाजार पोस्ट ऑफिस गली में 45 घंटे के बाद बिजली आयी, पर एक घंटे बाद ही आंधी-पानी के बाद बिजली पुनः गुल हो गयी. इधर लगातार बिजली नहीं रहने का कारण खासमहल कोनार परियोजना में उत्पादन प्रभावित हुआ है. कोयला की ट्रांसपोर्टिंग भी बाधित हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है