बोकारो/ललपनिया. गोमिया थाना क्षेत्र की हजारी पटवा बस्ती में शुक्रवार को बाल विवाह का मामला सामने आया. इसके बाद सीडब्ल्यूसी (चाइल्ड वेलफेयर कमेटी) बोकारो के निर्देश पर गोमिया थाना की पुलिस व चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने गांव पहुंच कर नाबालिग लड़के व लड़की का रेस्क्यू किया और सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किया. अध्यक्ष डॉ शंकर रवानी, सदस्य प्रीति प्रसाद, रजी अहमद, रेणू रंजन की मौजूदगी में लड़की को बालिका गृह धनबाद व लड़के को चास स्थित बाल गृह भेज दिया है. शनिवार को डॉ रवानी ने बाल विवाह में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर पत्र जारी कर दिया है. बताया है कि शिव मंदिर के पुजारी सहित विवाह में शामिल सभी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. 23 मई को हजारी पटवा बस्ती में पंचायती के बाद बाल विवाह गांव के ही शिव मंदिर में कराया गया था. लड़का 17 और लड़की 15 वर्ष के हैं. 24 मई को बाल कल्याण समिति को समाजसेवी संस्था सहयोगिनी ने सूचना दी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है