गोड्डा लोस सीट में पड़े मतों की गणना के लिए कुल 26 राउंड में मतगणना होगी. मतगणना चार जून को होगी. देवघर व मधुपुर में इस बार ज्यादा राउंड में गिनती का काम किया जाएगा. मधुपुर के कुल 409 बूथों की गणना 26 राउंड में की जाएगी. मधुपुर में गणना के लिए कुल 16 टेबल का निर्माण किया जाएगा. मतों की गिनती पॉलिटेक्निक स्थित वज्रगृह में संपादित किया जाएगा. इसमें जरमुंडी के कुल 300 बूथों के लिए 22 राउंड में गणना होगी. जरमुंडी के लिए कुल 14 टेबल बनाये गये हैं. वहीं देवघर में कुल 460 बूथों के लिए 26 राउंड में मतगणना का काम किया जाएगा. इसके लिए काउंटिंग रूम में कुल 18 टेबल बनाये गये हैं. जबकि गोड्डा के कुल 397 बूथों के लिए 25 राउंड की गणना होगी. इसमें 16 टेबल का निर्माण किया जाएगा. पोड़ैयाहाट के कुल 373 बूथ के लिए 24 राउंड में गणना होगी, जिसके लिए 16 टेबल बनाये गये हैं. साथ ही महागामा में पड़े मतों की गणना कुल 23 राउंड में होगी. महागामा में कुल 408 मतदान केंद्र हैं, जिसके लिए 18 टेबल का निर्माण किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है