26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीएवी स्कूल ऊर्जानगर आदर्श महिला मतदान केंद्र पर मात्र 28.85% हुआ मतदान

मतदान केंद्र पर वोटिंग एक बार फिर से कम हुई, जो चिंता का विषय है

महागामा के उर्जानगर डीएवी स्कूल स्थित बूथ नंबर 344 में पिछले लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी मतदान प्रतिशत मात्र 28.85% रहा. चुनाव कर्मी मतदान को लेकर मतदाता का बूथ पर इंतजार करते दिखे. वहीं कई मतदाताओं ने दिलचस्पी दिखाते हुए मतदान भी किया. मालूम हो कि पिछले लोकसभा चुनाव में इस बूथ पर झारखंड में सबसे कम मात्र 28 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सहित मतदाता जनसंपर्क कार्यक्रम लगातार किया गया. इसके बावजूद मतदान में भारी कमी रही. स्थानीय लोगों के मुताबिक 344 नंबर बूथ के अधिकतर मतदाता ऊर्जा नगर कॉलोनी के रहने वाले हैं, जो चुनाव ड्यूटी में बाहर चले जाते हैं. ऐसे में उनकी बाकी बचे परिवार के सदस्य मतदान केंद्र तक पहुंचने में रुचि नहीं दिखाते हैं. इस वजह से मतदान केंद्र पर वोटिंग एक बार फिर से कम हुई, जो चिंता का विषय है. वहीं डीएवी स्कूल के ही दूसरे बूथ 342 पर 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ. जिला प्रशासन द्वारा डीएवी स्कूल के बूथ को आदर्श महिला मतदान केंद्र बनाया गया था, जहां मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए मतदान केंद्र की आकर्षक सजावट कर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया था. वहीं बूथ पर मतदान के बाद कई महिलाएं सेल्फी पॉइंट में फोटो खिंचवाते नजर आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें