कटोरिया.
कटोरिया बाजार के देवघर रोड में शनिवार की शाम थाना की पुलिस गश्ती वाहन में हाइवा ने पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गश्ती वाहन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त भी हुआ. हालांकि गश्ती वाहन पर सवार पुलिस पदाधिकारी व सभी जवान बाल-बाल बच गये. पुलिस पदाधिकारी ने उक्त हाइवा को रोक कर जांच-पड़ताल भी की. घटना के दौरान देवघर रोड में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार भी लग गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार कटोरिया थाना की पुलिस गश्ती वाहन देवघर रोड बस स्टैंड की तरफ जा रही थी. तभी सुईया से देवघर जा रही हाइवा ने गश्ती वाहन में पीछे से टक्कर मार दी. जिससे गश्ती वाहन का पिछला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त भी हुआ. गश्ती दल ने हाइवा के चालक व खलासी से पूछताछ भी की.झारखंड में चुनाव को लेकर चला चेकिंग अभियान
जयपुर.
जयपुर थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर जयपुर पुलिस टीम द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि झारखंड में शनिवार को लोकसभा का अंतिम चरण चुनाव को लेकर बॉर्डर एरिया पर क्षेत्र से झारखंड में प्रवेश होने वाले मार्ग पर विशेष चेकिंग अभियान चला. इस दौरान क्षेत्र के बांका-देवघर भाया जमदाहा-जयपुर मार्ग सड़क पर झारखंड बॉर्डर के समीप चौवालिस मोड़ पर थाना के अपर थाना अध्यक्ष विमलेश कुमार ने पुलिस बलों की सहयोग से चेकिंग अभियान चलाया. इनके अलावे जयपुर-रिखिया मार्ग पर जमुनिया गांव के समीप पक्की सड़़क पर पुलिस अवर निरीक्षक ओम प्रकाश राम ने चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पुलिस जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है