22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Banka News : हाइवा चालक ने मारपीट कर 65 हजार छिनतई का लगाया आरोप

अमरपुर थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़ चौक पर हुई घटना

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के इंगलिशमोड़ चौक पर एक हाइवा चालक से मारपीट कर 65 हजार 500 रूपया की छिनतई कर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर पीड़ित हाइवा चालक रजौन थाना क्षेत्र के सिकानपुर निवासी बिट्टु कुमार ने बताया कि वह हाइवा वाहन पर छर्री लोड कर सहरसा गया था. जहां छर्री अनलोड कर अमरपुर -इंगलिशमोड़ होकर अपने घर सिकानपुर जा रहा था. रात्रि करीब 09:30 बजे इंगलिशमोड़ पेट्रोल पंप के समीप वह अपनी हाइवा खड़ी कर पेट्रोल पम्प के सामने स्थित चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए गया. जहां पूर्व से तीन युवक बैठे हुए थे. जिसमें एक युवक को पहचान गया जो कठैल गांव निवासी आशीष सिंह उर्फ़ जग्गा था. पीड़ित चालक ने बताया कि जब वह चाय पीकर वापस अपनी हाइवा के समीप आ रहा था तभी चाय दुकान पर बैठे तीनो युवक ने पीछे से उनपर हमला कर दिया, जिसमे उनका सिर फट गया. मारपीट के दौरान उनके पास रखे 65 हजार पांच सौ रुपया छिनकर फरार हो गया. मामले को लेकर जख्मी चालक ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि आवेदन मिला है जांच कर कार्रवाई की जायेगी.

नशे में उत्पात मचाते एक शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अमरपुर.

थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में शनिवार को पुलिस ने नशे में धुत्त होकर उत्पात मचाते एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक फतेहपुर गांव निवासी अशोक दास है. पुलिस ने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त गांव में नशे में धुत्त होकर एक युवक उत्पात मचा रहा है.सुचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया है कि ब्रैथ ऐनेलाईजर से जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया है.

विवादित जमीन पर मकान बनाने से रोकने पर मारपीट

रजौन.

थाना क्षेत्र के चकबीर गांव में विवादित जमीन पर मकान बनाने से न्यायालय व अंचलाधिकारी ने रोक लगायी है फिर भी प्रथम पक्ष उसपर मकान बनाने लगा है. मकान बनाने का जब दूसरे पक्ष ने विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया. इस संबंध में चकवीर निवासी मो. तैयब अंसारी के बयान पर दो लोगों के विरुद्ध शिकायत दर्ज करायी है. दर्ज शिकायत में मो. तैयब अंसारी ने कहा कि शुक्रवार की दोपहर को विवादित भूमि पर मेरे ही ममेरे भाई मो. परवेज, उनकी पत्नी बीबी गुलशन खातून और उनका पुत्र मो. गुलफराज ईंट और मिट्टी गिरा रहा था. जिसका विरोध किया तो गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. पीड़ित ने कहा कि उक्त भूमि पर जब न्यायालय व सीओ ने प्रतिबंध लगाया है फिर भी आरोपी पक्ष विवादित भूमि पर मकान बनाना चाहता है. आरोपी पक्ष घर से जबरदस्ती निकालने तथा घर गिराने की धमकी देता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने कहा कि पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें