शंभुगंज.
प्रखंड क्षेत्र के हरिवंशपुर तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पाठा बलि को लेकर जिला प्रशासन ने मंदिर न्यास समिति को आदेशित करते हुए तिथि निर्धारित कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए मंदिर न्यास समिति के सदस्य ने बताया कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में 14 जून 2024 दिन बुधवार और 10 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को पाठा बलि का आयोजन किया जायेगा. जिसकी तैयारी मंदिर न्यास समिति के सदस्यों ने शुरू कर दिया है. मालूम हो कि तिलडीहा दुर्गा मंदिर में पाठा की बलि चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं को पाठा की बलि चढ़ाने के पूर्व संकल्प शुल्क 100 रुपये का रसीद काटना होगा. शारदीय नवरात्र दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाले पाठा बलि आयोजन का भीड़ कम करने को लेकर प्रशासन ने अब प्रत्येक महीने तिथि निर्धारित कर पाठा की बलि का आयोजन करना शुरू कर दिया है. 14 जून 2024 को पाठा बलि आयोजन के दिन तिलडीहा दुर्गा मंदिर परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. पहले आओ पहले बलि दिलाओ और पहले जाओ के तर्ज पर पाठा बलि का आयोजन कराया जायेगा.बाबा बैकुंठनाथ धाम महादेव मंदिर के प्रांगण में शिव पुराण कथा का शुभारंभ
बांका
. नगर परिषद स्थित बाबू टोला मे शिव पुराण कथा का शुभारंभ महिलाओं व बच्चों के द्वारा ओढ़नी नदी के तट से जल कलश यात्रा से की गयी. इस कलश यात्रा में हजारों की संख्या में महिला व छोटी-छोटी बच्चियों के द्वारा जल कलश उठाया गया. छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा प्रत्येक दिन भगवान की झांकियां निकाली जाती है. जो देखने मे बड़ा ही मनमोहक लगता है. श्रद्धालुओ ने बताया कि झांकियां देखकर ऐसा प्रतीत होता है की मानो भगवान साक्षात हमारे सामने खड़े हो और पूछ रहे हों कि वत्स क्या चाहिए बताओ. कथा वाचक के रूप में मंदार की धरती पर उत्पन्न आचार्य रवि किशोर महाराज है. कथा वाचन का समय छह बजे शाम से रात के 11 बजे तक है. शिव पुराण कथा का समापन सात जून 2024 को होगा. इस बात की जानकारी गोदावरी सेवा संस्थान के सचिव विनोद पंडित ने दिया. इस आयोजन का सारा भार युवा कार्यकर्ता राकेश चैधरी मोनू सिन्हा, नीरज सिन्हा, अंशु , रंटू झा एवं सावन सिंह के उपर है. सहयोगी के रूप में समस्त बाबू टोला के निवासी है. कार्यकर्ताओं ने बताया की रविवार को भगवान भोलेनाथ के विवाह का प्रसंग प्रस्तुत की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है