17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइपास सड़क की दुरुस्तीकरण का 05 जून को खुलेगा फाइनेंशियल बिड, चयनित होगी एजेंसी

बाइपास सड़क की दुरुस्तीकरण के लिए पांच जून को फाइनेंशियल बिड खुलेगा. पिछले माह टेक्निकल बिड खुला था. जमुई की दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है.

= बाइपास की मरम्मत के लिए जमुई की दो एजेंसियों ने भरा है टेंडर- मुख्यालय में टेक्निकल बिड की फाइल का मूल्यांकन कार्य पूरा

– सफल एजेंसियों का फाइनेंशियल बिड खोल कर की जायेगी एजेंसी चयनित- 11.91 करोड़ से होगी बाइपास सड़क की मरम्मत

वरीय संवाददाता, भागलपुरबाइपास सड़क की दुरुस्तीकरण के लिए पांच जून को फाइनेंशियल बिड खुलेगा. पिछले माह टेक्निकल बिड खुला था. जमुई की दो एजेंसियों ने टेंडर भरा है. 30 मई को टेक्निकल बिड कमेटी की बैठक हुई थी. टेक्निक बिड में सफल दोनों एजेंसियों का फाइनेंशियल बिड खोला जायेगा. एनएच विभाग के अनुसार फाइनेंशियल बिड खुलेगा, तो इसकी फाइल टेंडर कमेटी को फिर भेजी जायेगी. यानी, टेंडर की प्रक्रिया अगले 20 दिनों में पूरी कर ली जायेगी. एजेंसी का चयन कर लिया जायेगा. टेंडर भरने वालों में बालकृष्ण भालोटिया व सुदेश कुमार सिंह हैं. बाइपास सड़क की दुरुस्तीकरण पर 11 करोड़ 91 लाख रुपये खर्च होंगे.

पांच महीने से टेंडर के पेच में फंसा है बाइपास का दुरुस्तीकरण

बाइपास की दुरुस्तीकरण टेंडर के पेच में पांच महीने से फंसा है. दिसंबर, 2023 में भी टेंडर की प्रक्रिया अपनायी गयी थी. दो एजेंसियों ने रूचि दिखायी थी, जिसमें बालकृष्ण भालोटिया और संजय टेक्नोक्रेट का नाम शामिल था. लेकिन, कई कारण बता कर इसको मुख्यालय स्तर से रद्द कर दी गयी थी.

देरी की वजह से मरम्मत की राशि बढ़ी

बाइपास के लिए एजेंसी बहाली में देरी से राशि बढ़ी है. पिछले साल दिसंबर में जहां टेंडर राशि 49 लाख 19 हजार 420 रुपये निर्धारित थी. वहीं, यह राशि बढ़कर 11 करोड़ 91 लाख 31 हजार 439 रुपये हो गयी है. यही अगर समय से एजेंसी बहाल हो गयी रहती, तो अब तक बाइपास सड़क कम खर्च में दुरुस्त हो गया रहता.

वार्ड 31 में विषहरी स्थान के पास प्याऊ का ठीक हुआ स्टार्टर, पेयजल उपलब्ध

वार्ड 31 में विषहरी स्थान के पास प्याऊ का स्टार्टर खराब हो गया था. निगम के जलकल शाखा की टीम ने मोटर पंप की मरम्मत करवा कर देर शाम जलापूर्ति बहाल कर दिया है. इससे दो हजार की आबादी ने राहत की सांस ली. स्टार्टर में खराबी के कारण मोहल्लेवासी को परेशानी हो रही थी. वार्ड आठ के नरगा चौक और सच्चिदानंद नगर के प्याऊ का मोटर जल गया. इधर, रिकाबगंज मोहल्ले के नाले से होकर गुजरने वाले पुलिया में लीकेज की समस्या से प्रदूषित पानी लोगों के घरों में पहुंच रहा है. पुलिया के नीचे जलापूर्ति पाइप से आपूर्ति प्रभावित हुई है. पिछले दो वर्ष से यह समस्या बनी हुई है. वर्षा के बाद हथिया नाले में पानी का प्रवाह तेज हो जाता है. एक पुलिया मुहल्ले के लोगों को जल जमाव के साथ जलापूर्ति संकट की समस्या उत्पन्न कर रही है. इस समस्या को लेकर शनिवार को वार्ड 16 के पार्षद प्रतिनिधि राज कुमार यादव ने नगर आयुक्त से मिलकर अवगत कराया. इस दौरान टाउन प्लानर मन्नू यादव भी मौजूद थे. नगर आयुक्त को बताया कि महफूल हुसैन लेन हथिया नाला होते हुए पानी की पाइप गुजरी है. इसी पाइपलाइन में लीकेज है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें