27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतदान के दौरान संदेशखाली में हुई बमबाजी

राज्य में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में भी शनिवार को जमकर हिंसा हुई. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा केंद्र अंतर्गत संदेशखाली में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच रुक-रुक कर झड़प होती रही.

संवाददाता, बशीरहाट

राज्य में लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के मतदान में भी शनिवार को जमकर हिंसा हुई. उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट लोकसभा केंद्र अंतर्गत संदेशखाली में तृणमूल और भाजपा समर्थकों के बीच रुक-रुक कर झड़प होती रही. एक तरह से संदेशखाली रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ता घायल हुए हैं. इसे लेकर जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए. भाजपा समर्थकों ने तृणमूल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

इससे पहले संदेशखाली के ब्यारमारी में बढ़ते तनाव की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग किया. आरोप है कि प्रदर्शन करने वालों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े. पुलिस ने दावा किया है कि प्रदर्शन करनेवालों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाकर ईंट-पत्थर फेंके. घटना के खिलाफ ब्यारमारी में बासंती रोड पर अवरोध किया गया. टायर जलाये गये और पेड़ों की टहनियां रखकर विरोध जताया गया.

जानकारी के मुताबिक, संदेशखाली के ब्यारमारी में भाजपा और तृणमूल समर्थकों के बीच हुई झड़प में तृणमूल की क्षेत्रीय अध्यक्ष नलिनी खाटुआ समेत दो लोग घायल हुए हैं.

बाकी पेज 09 पर

मतदान के दौरान…

वहीं, एक भाजपा कार्यकर्ता किंकर जाना भी घायल हुए हैं. भाजपा कर्मी का सिर फट गया है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, इलाके में कुछ लोग बूथ जाम कर तृणमूल कार्यकर्ताओं पर तंज कस रहे थे. तृणमूल ने भाजपा पर आरोप लगाया है. जबकि भाजपा का कहना है कि तृणमूल के लोग आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. इसके बाद ही विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ से बहस के बाद झड़प हो गयी. इसमें घायल तृणमूल के दो लोग हाटगाछी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती हैं. घायल तृणमूल कर्मियों को देखने संदेशखाली के तृणमूल विधायक सुकुमार महतो गये थे.

इधर, घटना को लेकर ब्यारमारी में गांववालों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों का पुलिस से विवाद हो गया. संदेशखाली के राजबाड़ी इलाके में भी एक महिला घायल हो गयी है. इसके विरोध में महिलाओं ने राजबाड़ी आउट पोस्ट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.

वहीं, ब्यारमारी में तृणमूल पर हमले का आरोप लगाते हुए भाजपा कार्यतकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस के खिलाफ भी हमले का आरोप लगाया गया है. महिलाओं ने आरोप लगाया है कि कई युवकों को पुलिस उठा ले गयी है और उन लोगों को छोड़ा नहीं गया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने अवरोध हटा दिया. इसके बाद भाजपा समर्थकों ने ब्यारमारी में बासंती रोड के चुचुड़ा मोड़ पर अवरोध शुरू किया. टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही वहां पेड़ों की कई डाल को गिराकर विरोध जताया गया. मौके पर बशीरहाट लोकसभा केंद्र की भाजपा उम्मीदवार रेखा पात्रा भी पहुंचीं. उनकी पुलिस से नोकझोंक भी हुई. भाजपा नेता शंकर दास ने दावा किया है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर गोली भी चलायी गयी, हालांकि गोली उन्हें नहीं लगी. यह सब तृणमूल के लोगों ने किया है.

उधर, तृणमूल ने भाजपा पर हमले का आरोप लगाया है. संदेशखाली में तृणमूल समर्थक के घर के सामने से भी बमबाजी का आरोप आया है. जिस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. उस व्यक्ति की गिरफ्तारी के खिलाफ लोगों ने विरोध जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें