गले में राजद के चुनाव चिह्न बना हरे रंग का पट्टा लपेट कर पहुंचे थे राजद सुप्रीमो संवाददाता, पटना बिहार भाजपा ने राजद सुप्रीमो सह पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद पर आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग और पटना डीएम के समक्ष शिकायत दर्ज करायी है. लालू प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने मतदान केंद्र के भीतर जाते वक्त अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न हरे रंग के पट्टे में लालटेन छाप बना हुआ गमछा गले में लपेट रखा था. पत्र में कहा गया है कि अंतिम चरण के लोकसभा चुनाव के दिन राजद अध्यक्ष अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न लालटेन वाला पट्टा गले में लपेट कर मतदाताओं को राजद के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रोत्साहित कर रहे थे. यह जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 130 के प्रावधान से प्रतिबंधित है एवं दंडनीय अपराध भी है. साथ ही चुनाव आदर्श आचार संहिता के निर्देश संख्या 135 की कंडिका 8 का खुल्लम-खुल्ला उल्लंघन है. पत्र के जरिये लालू प्रसाद के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है. पत्र भाजपा न्यायिक मामले व चुनाव आयोग संपर्क विभाग के प्रदेश प्रमुख वरीय अधिवक्ता एसडी संजय, अरविंद कुमार मंटू, दीपक वर्मा, मुकेश कुमार, प्रियंका राजलक्ष्मी, राम अनुराग सिंह के हस्ताक्षर से इ-मेल किया गया है. लालू के खिलाफ शिकायत हार की बौखलाहट : गगन पटना. राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ चुनाव आयोग में भाजपा की तरफ से की गई शिकायत उसकी संभावित हार की बौखलाहट की निशानी है. कहा कि इंडिया गठबंधन के जनबल के सामने भाजपा और उसके सहयोगी दलों का धनबल फेल हो गया है. बिहार में इस बार एनडीए का खाता भी नहीं खुलने वाला है. राजद प्रवक्ता गगन ने कहा कि शर्मनाक हार की संभावना से भाजपा काफी बौखला गयी है. उसी बौखलाहट में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद के खिलाफ तथ्यहीन आरोप लगा कर चुनाव आयोग में शिकायत की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है