बाघमारा. बीसीसीएल की भीमकनाली कॉलोनी के चार तल्ला साइड काली मंदिर के निकट ब्लॉक 13 की सीढ़ी शनिवार को आंधी के कारण ध्वस्त हो गयी. इससे बड़ा हादसा टल गया. उक्त ब्लॉक पर रहने वाले भाजपा के प्रखंड अध्यक्ष बच्चू राय ने बताया कि उक्त सीढ़ी से ऊपर तल्ले केआठ क्वार्टर में रहने वाले लोग आना-जाना करते थे. घटना के बाद क्वार्टर नंबर 199 एवं 200 के दरवाजे पर मलबा जमा हो गया है. घटना के समय आंधी-पानी के कारण सभी लोग क्वार्टरों पर थे, जिससे जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. बीसीसीएल का पूरा बिल्डिंग जर्जर हो गया है. इससे कभी भी खतरा हो सकता है.
वर्षों से नहीं हुई है रिपेयरिंग : बच्चू राय ने कहा कि बीसीसीएल की लापरवाही से वर्षों से बिल्डिंग की रिपेयरिंग नहीं हुई है. इस बाबत ब्लॉक दो प्रबंधन से शिकायत के बाद प्रबंधन ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. बीसीसीएल की लापरवाही से घटना घटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है