19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कड़ी सुरक्षा के बीच पांच केंद्रों पर पीएचडी एडमिशन टेस्ट

कड़ी सुरक्षा के बीच पांच केंद्रों पर पीएचडी एडमिशन टेस्ट

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से नौ जून को होने वाले पीएचडी एडमिशन टेस्ट-2022 के लिए केंद्रों का चयन कर लिया गया है. परीक्षा पांच केंद्रों पर होगी. इसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. कदाचार रोकने के लिए सभी केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे. परीक्षा को लेकर विवि की ओर से केंद्रों की सूची तैयार की गयी है. इसमें विवि परीक्षा भवन, न्यू सोशल साइंस ब्लाॅक, ओल्ड साइंस ब्लाॅक, एलएस काॅलेज व आरबीबीएम काॅलेज को केंद्र बनाया गया है. विवि प्रशासन ने परिसर और आसपास के कॉलेजों को केंद्र के रूप में चुना है ताकि यहां से मॉनीटरिंग आसानी से की जा सके. इस परीक्षा में 3300 परीक्षार्थी शामिल होंगे. विवि की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस परीक्षा को लेकर अगले सप्ताह एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. विवि ने परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन से भी मदद मांगी है. वहीं विवि स्तर से भी फ्लाइंग स्क्वायड और मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी. कुलपति प्रो.दिनेश चंद्र राय स्वयं भी परीक्षा केंद्रों का जायजा लेंगे. पैट-2023 के लिए 15 जून तक आवेदन विवि पीएचडी एडमिशन टेस्ट 2022 की समाप्ति के ठीक बाद 2023 सत्र के लिए भी पीएचडी एडमिशन टेस्ट आयोजित करेगा. इसको लेकर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. 15 जून तक इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह विवि स्तर से होने वाला आखिरी पीएचडी एडमिशन टेस्ट होगा. ऐसे में पैट के आधार पर पीएचडी के लिए प्रवेश पाने का यह आखिरी मौका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें