14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा इसी महीने, शीघ्र जारी होगा शिड्यूल

स्नातक द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा इसी महीने, शीघ्र जारी होगा शिड्यूल

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू की ओर से स्नातक सत्र 2023-27 के द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा इसी महीने शुरू होगी. इसको लेकर फॉर्म भरने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब शीघ्र ही विवि इस परीक्षा को लेकर कार्यक्रम जारी करेगा. विवि की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार 28 मई से ही परीक्षा शुरू होनी थी, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण कॉलेजों के अधिग्रहण हो जाने के कारण परीक्षा में देरी हुई है. अब विवि ने परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू की है. इस परीक्षा में 1.30 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. इधर, छात्र-छात्राओं का ड्राॅप आउट राेकने के लिए विवि की ओर से आदेश जारी किया गया है कि प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा में यदि कोई स्टूडेंट अनुपस्थित हों और इंटरनल में शामिल हुए हों तो उन्हें द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में प्रमोट किया जाए. इसक लिए शर्त यह रखी गयी है कि उनकी उपस्थिति कक्षाओं में मानक के अनुसार होनी चाहिए. स्नातक प्रथम वर्ष की विशेष परीक्षा में दो सत्र के विद्यार्थियों को मौका वार्षिक सिस्टम के लिए विवि की ओर से ली जा रही स्नातक प्रथम वर्ष की आखिरी विशेष परीक्षा में दो सत्र के विद्यार्थियाें काे मौका दिया जाएगा. विवि की ओर से कहा गया है कि सत्र 2021 व 2022 के स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं. वैसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे सके हों या फेल या प्रमोटेड हो गये हों, वे इसमें शामिल हाे सकते हैं. इधर, कई 2021 से पहले के सत्र के कई छात्र-छात्राओं ने विवि को इस परीक्षा में मौका देने की मांग की है. उनकी ओर से दिए गए आवेदन के आधार पर विश्वविद्यालय का कहना है कि यदि कॉलेजों की ओर से परीक्षा को लेकर अनुरोध पत्र भेजा जाता है तो परीक्षा बोर्ड की बैठक में इसपर निर्णय लिया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें