26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच बरानगर में मतदान संपन्न

राज्य की नौ लोकसभा सीटों के साथ शनिवार को बारानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हुआ. यह सीट तापस राय के विधायक पद से इस्तीफा देने के चलते खाली हुई थी.

प्रतिनिधि, दमदम. राज्य की नौ लोकसभा सीटों के साथ शनिवार को बारानगर विधानसभा सीट पर उपचुनाव भी हुआ. यह सीट तापस राय के विधायक पद से इस्तीफा देने के चलते खाली हुई थी. शनिवार को मतदान के दौरान सुबह से ही क्षेत्र में अशांति की खबरें आनी शुरू हो गयीं. आलमबाजार के एक बूथ पर भाजपा प्रत्याशी सजल घोष ने एक फर्जी वोटर को पकड़ा. इसके बाद तृणमूल कार्यकर्ता उन्हें घेर कर प्रदर्शन करने लगे. इससे माहौल गरमा गया. घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस फर्जी वोटर को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. सजल ने आरोप लगाया कि तृणमूल कार्यकर्ता बाहर से फर्जी वोटर लाकर बूथ पर भीड़ बढ़ा रहे हैं. हालांकि, तृणमूल ने इस आरोप को बेबुनियाद बताया. दोपहर 12 बजे के करीब बरानगर में भाजपा कार्यालय पर हमला कर दिया गया, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता का सिर फट गया. आरोप है सैकडों टीएमसी कार्यकर्ता अचानक भाजपा कार्यालय में घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे. वहां मौजूद भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार का सिर फोड़ दिया. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति संभाली. वहीं, सुबह माकपा प्रत्याशी तन्मय भट्टाचार्य एक बूथ पर गये. आरोप है कि वहां मौजूद एक तृणमूल पार्षद ने तन्मय को चोर कहा. इस पर तन्मय अपना आपा खो बैठे. तन्मय और तृणमूल पार्षद के बीच बहस शुरू हो गयी. नौबत हाथापाई तक जा पहुंची. तन्मय ने पार्षद व उसके एक समर्थक के कॉलर पकड़ लिये. स्थिति संभालने के लिए दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आगे आये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें