हुगली. शनिवार तड़के हरिपाल थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे तीन हथियार बंद बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सात-आठ लोग हथियारों के साथ हरिपाल थाना के अंतर्गत इलाहीपुर-श्रीपतिपुर पंचायत कार्यालय के पास इकट्ठे हुए हैं. खबर मिलते ही हरिपाल थाने के एसआइ विष्णु बागदी और अन्य अधिकारी, फोर्स के साथ इलाहीपुर-श्रीपतिपुर पंचायत कार्यालय के पास अभियान चलाये. इस दौरान वहां से तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से विभिन्न हथियार और एक वाहन भी जब्त किया गया है. पूछताछ में पता चला कि ये लोग वाहन से डकैती करने के उद्देश्य से वहां इकट्ठे हुए थे. उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है.
हथियार के साथ दो युवक गिरफ्तार
कल्याणी. नदिया जिला के कल्याणी थाना क्षेत्र से पुलिस ने शुक्रवार रात को दो देसी कट्टा और दो राउंड गोली के साथ दो युवकों गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान चरजाजिरा निवासी दीपांकर केवट और सीमातो निवासी प्रसेनजीत महतो के रूप में हुई है. दोनों को शनिवार को कल्याणी कोर्ट में पेश किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है