टेबल ऑफ कंटेंट्स
West Bengal Crime News: लोकसभा चुनाव खत्म होते ही बंगाल में राजनीतिक हिंसा शुरू हो गई है. नदिया जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई है. बताया जा रहा है कि वह हाल ही में भाजपा में शामिल हुआ था. परिवार का दावा है कि भाजपा की सदस्यता लेने की वजह से ही उसकी हत्या की गई है.
West Bengal के नदिया में भाजपा कार्यकर्ता के सिर में मारी गोली
भाजपा कार्यकर्ता का नाम हफीजुल शेख है. पुलिस ने बताया है कि शनिवार (1 जून) की शाम को नदिया में भाजपा कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हफीजुल शेख को उस वक्त गोली मारी, जब वह चाय दुकान पर था. पुलिस के मुताबिक, हफीजुल के सिर में गोली मारी गई है. हफीजुल के परिजनों का कहना है कि भाजपा में शामिल होने की वजह से ही उसकी हत्या हुई है.
आरोपी की हो गई पहचान, अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी
हफीजुल की हत्या के मुख्य आरोपी की पहचान कर ली गई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है. बताया जा रहा है कि हफीजुल शेख का आपराधिक इतिहास रहा है. वहीं, जिस शख्स ने हफीजुल की हत्या की है, उसका भी क्रिमिनल रिकॉर्ड है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और कहा है कि जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव के बाद भी हुई थी हिंसा
हफीजुल शेख हत्याकांड को पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद राजनीतिक हिंसा के रूप में देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनावों के बाद भी बंगाल में राजनीतिक हिंसा की घटनाएं देखने को मिली थी. वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था. सत्ताधारी दल पर आरोप लगा था कि विरोधी दलों को चुन-चुनकर निशाना बनाया जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है.
इसे भी पढ़ें
अंतिम चरण के मतदान में हुई सबसे अधिक हिंसा : शुभेंदु अधिकारी
छिटपुट हिंसा के बीच दमदम, बारासात और बशीरहाट में मतदान हुआ संपन्न