22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

T20 World Cup 2024: WI vs PNG मैच से पहले जानें, गुयाना के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना के गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं गुयाना के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.

T20 World Cup 2024 का दूसरा मुकाबला वेस्टइंडीज और पापुआ न्यू गिनी के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से गुयाना के गुयाना नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, ये दूसरी बार है जब पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में भाग लिया है. इससे पहले पापुआ न्यू गिनी ने टी20 वर्ल्ड कप 2021 में ग्रुप स्टेज खेले हैं. आज दोनों टीमें इस टी20 विश्व कप में अपना पहला मैच खेलने के लिए मैदान में उतर रही है. तो होने वाले मुकाबले से पहले चलिए जानते हैं गुयाना के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट

T20 World Cup 2024, WI vs PNG: पिच रिपोर्ट

गुयाना नेशनल स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर सभी दर्शक अपनी टीम से 180 के स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं. समय के साथ पिच धीमी होती जाएगी. जिसका फायदा स्पिन गेंदबाज उठा सकते हैं. टॉस जीतने वाली टीम इस मैदान पर पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.

T20 World Cup 2024, WI vs PNG: मौसम पूर्वानुमान

रविवार को गुयाना का मौसम साफ रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.  हवा 8 किमी/घंटा से 11 किमी/घंटा की गति से चलेगी. ह्यूमिडिटी का स्तर बहुत अधिक 80-90% रहने की उम्मीद है. रिपोर्ट देखकर ये कहा जा सकता है कि सभी क्रिकेट प्रेमियों को आज एक बिना रुकावट वाला खेल देखने को मिलेगा.

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज ने जीती है दो बार टी20 विश्व कप का खिताब

वेस्टइंडीज टी20 वर्ल्ड कप में दो बार चैंपियन रह चुका है. पहली बार 2010 में और दूसरी बार 2016 में. इसके अलावा टीम दो बार सेमीफाइनल में पहुंची है. पहली बार 2009 में और दूसरी बार 2014 में. बता दें कि वेस्टइंडीज दो बार ग्रुप स्टेज खेलकर बाहर हो गया था. एक बार 2007 में पहले टी20 वर्ल्ड कप में और दूसरी बार 2022 में.

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज की संभावित प्लेइंग 11

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर/शेरफेन रदरफोर्ड, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, गुडाकेश मोइते, अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ/अकील होसेन

T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी की संभावित प्लेइंग 11

लेगा सियाका, टोनी उरा, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, किप्लिन डोरिगा (विकेट कीपर), हिरी हिरी, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ, एली नाओ, काबुआ मोरिया, जॉन कारिको

T20 World Cup 2024: पापुआ न्यू गिनी टीम

टोनी उरा, सेसे बाऊ, असद वाला (कप्तान), लेगा सियाका, हिरी हिरी, हिला वारे, चाड सोपर, किपलिन डोरिगा (विकेट कीपर), एली नाओ, काबुआ मोरिया, सेमो कामिया, जैक गार्डनर, जॉन कारिको, चार्ल्स अमिनी, नॉर्मन वनुआ

T20 World Cup 2024: वेस्टइंडीज टीम

ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेट कीपर), रोस्टन चेस, निकोलस पूरन, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, आंद्रे रसेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, गुडाकेश मोटी, अल्जारी जोसेफ, शाई होप, ओबेद मैकॉय, शेरफेन रदरफोर्ड, शमर जोसेफ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें