CM Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज यानी रविवार को तिहाड़ जेल में सरेंडर करने से पहले राजघाट पहुंचे. राजघाट में उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद केजरीवाल ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान हनुमान मंदिर में भी दर्शन किया. तय कार्यक्रम के अनुसार केजरीवाल आम आदमी पार्टी दफ्तर भी जाएंगे. जहां वो आप नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. इसके बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण करेंगे. बता दें, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव में प्रचार करने के लिए 10 मई को अंतरिम जमानत पर रिहा किया था.
मुझे बिना सबूत जेल में डाल दिया गया- केजरीवाल
वहीं तिहाड़ में समर्पण से पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि पीएम मोदी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि मेरा मानना है कि केजरीवाल के खिलाफ कोई सबूत या बरामदगी नहीं है क्योंकि वह एक अनुभवी चोर हैं. मान लीजिए कि मैं एक अनुभवी चोर हूं, आपके पास कोई सबूत या कोई बरामदगी नहीं है. मेरे खिलाफ तो आपने मुझे बिना किसी सबूत के जेल में डाल दिया? उन्होंने पूरे देश को संदेश दिया कि अगर मैं उन्हें फर्जी मामले में जेल में डाल सकता हूं तो मैं किसी को भी गिरफ्तार करके डालूंगा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि मैं इस तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं और हमारा देश इस तरह की तानाशाही बर्दाश्त नहीं कर सकता.
पत्नी सुनीते के साथ राजघाट में केजरीवाल ने दी बाप को श्रद्धांजलि
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के साथ राजघाट पहुंचे. केजरीवाल के साथ कई आप नेता भी शामिल हुए, जिनमें दिल्ली की मंत्री आतिशी, सौरभ भारद्वाज, कैलाश गहलोत खास तौर से थे.
‘आप खुश रहेंगे तो आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा’
केजरीवाल ने रविवर को सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मैं 21 दिन चुनाव प्रचार के लिए बाहर आया. माननीय सुप्रीम कोर्ट का बहुत-बहुत आभार. मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तिहाड़ जाकर आत्मसमर्पण करूंगा. दोपहर तीन बजे घर से निकलूंगा. पहले राजघाट जाकर महात्मा गांधी जी को श्रद्धांजलि दूंगा. वहां से हनुमान जी का आशीर्वाद लेने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा. वहां से पार्टी दफ्तर जाकर सभी कार्यकर्ताओं और पार्टी नेताओं से मिलूंगा. वहां से फिर तिहाड़ के लिए रवाना होऊंगा. केजरीवाल ने यह भी लिखा की आप सब लोग अपना ख्याल रखना. जेल में मुझे आप सबकी चिंता रहेगी. आप खुश रहेंगे तो जेल में आपका केजरीवाल भी खुश रहेगा.
सुप्रीम कोर्ट से मिली थी जमानत
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर रिहा किया था. आज जमानत की अवधि खत्म होने पर उन्हें आत्मसमर्पण करना है. बता दें सुप्रीम कोर्ट ने कथित दिल्ली आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में 10 मई को अंतरिम जमानत दी थी. दरअसल आबकारी नीति मामले में ई़डी ने 21 मार्च को सीएम केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी से पहले ईडी ने उन्हें कई बार पूछताछ के लिए समन भी भेजा था, लेकिन एक बार भी सीएम केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे. भाषा इनपुट के साथ
Also Read: Chhattisgarh News: नक्सलियों के IED विस्फोट में एक शख्स गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती