Assembly Election Results: राज्य में 60 में से 50 विधानसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के साथ मतदान हुआ था. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने 10 सीट पहले ही निर्विरोध जीत ली थीं. अधिकारियों के अनुसार, जिन 50 सीट पर मतदान हुआ, उनमें से भाजपा ने 36 सीट पर जीत दर्ज की और मुख्यमंत्री पेमा खांडू निर्विरोध जीतने वाले 10 उम्मीदवारों में से एक हैं.
पेमा खांडू ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, नई सरकार के लिए जल्द ठोकेंगे दावा
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने राजभवन, इटानगर में अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल केटी परनायक (सेवानिवृत्त) से मुलाकात की और अपना इस्तीफा सौंप दिया. राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और पेमा खांडू और मंत्रिपरिषद से अनुरोध किया है कि वे नई सरकार के शपथ ग्रहण तक पद पर बने रहें. सीएम पेमा खांडू जल्द नई सरकार के लिए अपना दावा ठोकेंगे. अरुणाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 60 सीटों में से 46 सीटें जीतीं.
नरेंद्र मोदी ने बीजेपी की जीत पर राज्य को लोगों को बोला धन्यवाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा की जीत पर राज्य के लोगों का धन्यवाद व्यक्त किया. उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, धन्यवाद अरुणाचल प्रदेश! इस अद्भुत राज्य की जनता ने विकास की राजनीति को स्पष्ट जनादेश दिया है. अरुणाचल में भाजपा पर एक बार फिर अपना विश्वास जताने के लिए उन्हें मेरा आभार। हमारी पार्टी राज्य के विकास के लिए और भी अधिक उमंग के साथ काम करेगी. पीएम मोदी ने आगे लिखा, मैं चुनाव अभियान में अरुणाचल के असाधारण भाजपा कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करना चाहूंगा. जिस तरह वे पूरे राज्य में गए और लोगों से जुड़े, वह सराहनीय है.
एनपीपी को पांच सीट पर मिली जीत
नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) को पांच सीट मिलीं, जबकि पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल ने दो और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने तीन सीट पर जीत दर्ज की. कांग्रेस ने एक सीट जीती और तीन सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी हुए हैं. भाजपा ने अरुणाचल प्रदेश में 2019 के विधानसभा चुनाव में 41 सीट पर जीत हासिल की थी.
अरुणाचल में धमाकेदार जीत के बाद क्या बोले सीएम पेमा खांडू
अरुणाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत के बाद राज्य के सीएम पेमा खांडू ने कहा, यह अरुणाचल प्रदेश के लिए ऐतिहासिक दिन है, खासकर भाजपा के लिए. पार्टी ने इन विधानसभा चुनावों में नया रिकॉर्ड बनाया है. भाजपा में सत्ता के पक्ष में रुझान है. 2019 में हमने 41 सीटें जीती थीं और 2024 में हम 46 सीटें जीतेंगे. उन्होंने यह भी कहा, 4 जून को लोकसभा चुनाव की मतगणना होगी. उसके बाद सभी विजयी उम्मीदवार यहां ईटानगर पहुंचेंगे. दिल्ली से वरिष्ठ नेता भी आ सकते हैं. पार्टी की औपचारिकताओं के बाद हम नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. उन्होंने कहा, हमें पूरा भरोसा है कि हम राज्य की दोनों लोकसभा सीटें जीतेंगे.
Also Read: Sikkim Assembly Election: SKM ने 31 सीटों पर प्रचंड जीत दर्ज कर सत्ता में वापसी की, SDF की करारी हार