21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सहरसा की पुत्रवधू बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

सहरसा की पुत्रवधू बनी असिस्टेंट प्रोफेसर

सहरसा. रमेश झा महिला महाविद्यालय में मनोविज्ञान विषय की अतिथि शिक्षक डॉ चांदनी कुमारी का चयन बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ है. उन्हें पूर्णिया विश्वविद्यालय आवंटित किया गया है. चांदनी कुमारी 2019 से अतिथि शिक्षक के पद पर भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में अपनी सेवा दे रही थी. डॉ चांदनी कुमारी की स्नातक, स्नातकोत्तर व पीएचडी की पढ़ाई भागलपुर विश्वविद्यालय से हुई है. इन्होंने इमोशनल इंटेलिजेंस एज ए प्रिडिक्टर ऑफ एबीसी पर्सनालिटी पैटर्न विषय पर अपनी पीएचडी पूरी की है. कई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय रिसर्च जनरल में इनका आलेख प्रकाशित हो चुका है. ये मूल रूप से बांका जिले की रहने वाली हैं व इनका ससुराल सहरसा में है. पूर्व उप प्रमुख अवधेश यादव व वर्तमान मुखिया बबीता देवी की पुत्री डॉ चांदनी के ससुर गणेश प्रसाद अंबेडकर विद्यालय अमरपुर के सेवानिवृत्त प्रिंसिपल रहे हैं. इससे पहले इनके पति डॉ जैनेंद्र कुमार का भी चयन विश्वविद्यालय सेवा आयोग द्वारा हिंदी विषय में सहायक प्राध्यापक के पद पर हुआ था. संप्रति वे भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के तहत पश्चिमी परिसर पीजी सेंटर सहरसा में कार्यरत हैं. डॉ चांदनी कुमारी के चयन पर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर डॉ विश्वनाथ विवेका, पूर्व रजिस्ट्रार निरंजन प्रसाद, शिक्षक नेता व सीनेट सदस्य नरेश कुमार, डॉ अनिल कुमार, सीसीडीसी डॉ इम्तियाज अंजुम, एमएलटी कॉलेज प्राचार्य प्रो पवन कुमार, डॉ सूर्यमणि कुमार, प्रो उषा सिन्हा, प्रो अविनाश कुमार, भूपेन्द्र यादव सहित अन्य शिक्षाविदों ने हर्ष व्यक्त किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें