23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj Lok Sabha Election Result 2024: लालू के गृह जिले में जदयू के आलोक सुमन जीते, तीसरे स्थान पर रहा नोटा

Gopalganj Lok Sabha Chunav Result 2024: गोपालगंज सीट पर मतगणना जारी है. यहां से जदयू के आलोक कुमार सुमन सात राउंड की गिनती के बाद आगे चल रहे हैं.

Gopalganj Lok Sabha Election Result 2024: गोपालगंज लोकसभा सीट पर जदयू के मौजूदा सांसद डॉ आलोक कुमार सुमन का मुकाबला वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल के बीच है. यहां से जेडीयू के डॉ आलोक कुमार सुमन ने जीत हासिल कर ली है. आधिकारिक घोषणा होना बाकी है. चुनाव आयोग के लेटेस्ट अपडेट के अनुसार आलोक कुमार सुमन को 510329 वोट मिले हैं. वहीं वीआईपी के प्रेमनाथ चंचल 383065 वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं. वहीं तीसरे स्थान पर नोटा है, जिसे 42713 वोट मिले हैं.

S.N.CandidatePartyEVM VotesPostal VotesTotal Votes% of Votes
1DR. ALOK KUMAR SUMANJanata Dal (United)51032951032948.17
2PREM NATH CHANCHAL Vikassheel Insaan Party38306538306536.16

उत्तर प्रदेश के देवरिया और कुशीनगर से सटा गोपालगंज वर्ष 2009 से अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व है. यहां ब्राह्मण जाति के लोगों की भी बड़ी संकया होने के कारण मुकाबला रोमाचक रहता है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी का गृह जिला होने के कारण राजिनीतिक दृष्टिकोण से यह काफी महत्वपूर्ण सीट है. राजद को इस पर पहली जीत 1996 में मिली थी. उस वक्त राजद प्रत्याशी लाल बाबू यादव ने कांग्रेस के काली पांडेय को हराया था. वहीं 2009 के चुनाव से इस सीट पर एनडीए का कब्जा है.

2009 में यहां से जदयू के पूर्णमासी राम ने जीत हासिल की थी. वहीं 2014 में बीजेपी के जनक राम यहां से विजयी हुए थे. वहीं 2019 के चुनाव में यहां से जदयू के आलोक कुमार सुमन ने राजद के सुरेन्द्र राम को हराया था. वहीं अगर इस सीट के चुनावी इतिहास की बात करें तो 1962 से 1967 तक लगातार चार बार कांग्रेस के द्वारिकानाथ तिवारी यहां से जीत कर संसद पहुंचे. उससे पहले 1952 और 1957 में कांग्रेस के सैयद महमूद ने यहां से जीत हासिल की थी. 1980 में कांग्रेस के नगीना राय जीते.

2024 लोकसभा चुनाव की बात की जाए तो यहां अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. एनडीए की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, मंगल पांडेय और जनक राम ने अपने उम्मीदवार के समर्थन में कई सभाएं की. वहीं महागठबंधन की ओर से अपने प्रत्याशी की स्थिति मजबूत करने के लिए डिप्टी सीएम रहे तेजस्वी यादव, वीआइपी के प्रमुख मुकेश सहनी की ओर से धुआंधार चुनावी सभाएं की गई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें