30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुंगेर विश्वविद्यालय जल्द ही अपने विद्यार्थियों को देगा सेंट्रल लाइब्रेरी की सुविधा

विश्वविद्यालय के सामने बने आरडी एंड डीजे कॉलेज के रसायन भवन के एक हॉल को किया गया है चिह्नित

विश्वविद्यालय के सामने बने आरडी एंड डीजे कॉलेज के रसायन भवन के एक हॉल को किया गया है चिह्नित. प्रतिनिधि, मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय जल्द ही अपने विद्यार्थियों को लंबे इंतजार के बाद सेंट्रल लाइब्रेरी की सुविधा देगा. इसकी तैयारी 4 जून को लोकसभा मतगणना के बाद विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की जायेगी. हालांकि, एमयू द्वारा विश्वविद्यालय के सामने बने आरडी एंड डीजे कॉलेज के रसायन भवन के एक हॉल को सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए चिह्नित किया गया है. एमयू के ई-लाइब्रेरी के नोडल अधिकारी डॉ प्रियरंजन तिवारी ने बताया कि विश्वविद्यालय में ई-लाइब्रेरी सहित सेंट्रल लाइब्रेरी की प्रक्रिया पूर्व में ही शुरू की गयी थी. इसमें डीजे कॉलेज के रसायन विभाग भवन के एक हॉल को चिह्नित किया गया है. वहीं 4 जून को मतगणना के बाद विश्वविद्यालय द्वारा सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए एक कमेटी बनाकर इसका प्रारूप तैयार किया जायेगा. इसके बाद कमेटी की अनुशंसा के अनुसार ही विश्वविद्यालय द्वारा तैयारी की जायेगी. उन्होंने बताया कि बीते दिनों कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर द्वारा इसे लेकर चर्चा की गयी थी. जिसमें सेंट्रल लाइब्रेरी के लिए आवश्यक सामग्री व पुस्तकों के खरीद के लिए पूर्व से निर्धारित एजेंसी से पुस्तक लिए जाने पर चर्चा की गयी थी. इधर, एमयू में सेंट्रल लाइब्रेरी कब तक आरंभ हो पाता है, यह तो आने वाले समय में ही पता चल पायेगा, लेकिन लाइब्रेरी खुलने से एमयू के स्नातक, पीजी सहित शोध के विद्यार्थियों को काफी लाभ मिलेगा. हालांकि, फरवरी माह में ई-लाइब्रेरी को लेकर विश्वविद्यालय में हुए बैठक के दौरान कुलसचिव द्वारा सभी विभागाध्यक्षों से पुस्तकों की सूची विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराने तथा प्रत्येक शिक्षक को छात्रहित में दो-दो पुस्तक विश्वविद्यालय को दिये जाने की अपील की गयी थी. वहीं इसे लेकर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने बताया कि सेंट्रल लाइब्रेरी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण हैं. लोकसभा चुनाव मतगणना के बाद इसके लिए प्रक्रिया शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें