20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति की पिटाई से पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

पति की पिटाई से पत्नी गंभीर रूप से जख्मी

सौरबाजार . पति पत्नी के बीच हुए विवाद में पति ने पत्नी को पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के कांप पश्चिमी स्थित लक्ष्मीनियां टोला में रविवार दोपहर को घटित हुई. जहां पति ने अपनी पत्नी को बुरी तरह से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया. जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सीएचसी सौरबाजार में भर्ती कराया गया है. घायल पत्नी नीतू देवी ने अपने पति जयप्रकाश यादव पर बुरी तरह से मारपीट का आरोप लगाते कहा कि पति ने उन्हें खाना बनाने से मना किया था. जिसका विरोध किया तो उन्होंने बुरी तरह से मारपीट कर सिर फोड़ दिया. वह बराबर इस तरह की घटना को अंजाम देता है. जिससे वो तंग आ गयी हैं. वहीं पीड़ित के पिता मधेपुरा जिला के श्रीपुर गांव से पहुंचे विजय कुमार उर्फ कन्हैया यादव ने अपनी घायल बेटी नीतू देवी के इलाज के दौरान कहा कि दामाद जयप्रकाश यादव उनकी बेटी के साथ बराबर इस तरह का बर्ताव करते रहता है. इस बार वह जान से ही मारने का प्रयास किया था. लेकिन किसी तरह उनकी जान बच गयी. ……. प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति मंत्री के आकस्मिक निधन पर जताया शोक कहरा. प्रखंड मत्स्यजीवी अध्यक्ष रहुआमणि निवासी 65 वर्षीय बिंदेश्वरी सहनी की रविवार सुबह पटना में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन हो जाने से परिवार सहित परिजनों में शोक की लहर छा गयी. वे अपने पीछे पत्नी सहित सात पुत्र व पुत्रियों से भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गये हैं. उनके आकस्मिक निधन की सूचना मिलने पर मत्स्य विभाग के अधिकारी विजय कुमार सहित रहुआ पंचायत के मुखिया संगीता कुमारी, सरपंच कल्पना देवी, जदयू नेता गणेश कुमार गौरव, राजद नेता धनिकलाल मुखिया, पवन यादव, समाज सेवी नवीन कामत, रेशमा शर्मा, भोगी साहनी, दिनेश निषाद, राजाराम, सकलदीप मुखिया, अधितन मुखिया, भोलू कुमार सहित अन्य ने मृतक के घर पहुंच मातमपुर्सी करते उनके परिजनों को ढांढस बंधाया एवं मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें