14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कैंसर रोगियों के इलाज में मददगार बन रहा हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट

युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की तल से निजात दिलाने और कैंसर जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित गरीब परिवार का इलाज समेत अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने अपनी पहचान बनायी है.

हजारीबाग.

युवाओं में बढ़ती नशाखोरी की तल से निजात दिलाने और कैंसर जैसे असाध्य रोगों से ग्रसित गरीब परिवार का इलाज समेत अन्य सामाजिक कार्यों को लेकर हेल्पिंग इंडिया ट्रस्ट ने अपनी पहचान बनायी है. लोगों के आर्थिक सहयोग से चल रहे इस ट्रस्ट ने असाध्य रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज कराने में अपनी अहम भूमिका निभा रही है. अपने स्थापना काल 2018 से लेकर अब तक गरीब परिवार से जुड़े कैंसर के सैकड़ों मरीजों का इलाज स्थानीय स्तर से लेकर टाटा और मुंबई के कैंसर अस्पतालों में कराकर उन्हें नया जीवन देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है. ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष साहिद हुसैन ने बताया कि शिक्षा पूरी करने के बाद समाजसेवा को अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया है.

थैलेसिमिया व हेमोफिलिया सेंटर खुलवाया :

अध्यक्ष ने बताया कि जिले में थैलेसिमिया और हेमोफिलिया रोग से ग्रसित बच्चों के इलाज की कोई व्यवस्था नहीं थी. स्थानीय लोगों से सहयोग लेकर सदर अस्पताल में थैलेसिमिया व हेमोफिलिया जैसे असाध्य रोग से पीड़ित परिवार के बच्चों के लिए इलाज की व्यवस्था के लिए सेंटर चालू कराया गया. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए सुविधा उपलब्ध कराया गया. मेडिकल कॉलेज के तत्कालीन अधीक्षक व सदर अस्पताल के सिविल सर्जन का भरपूर सहयोग मिला था.

नशामुक्ति केंद्र खुला :

युवाओं में बढ़ते नशाखोरी को रोकने, मादक पदार्थ के विक्रेता व पैडलरों पर कार्रवाई के लिए ट्रस्ट लगातार प्रयास कर रहा है. हजारीबाग में एक नशा मुक्ति केंद्र की स्थापना की है. अध्यक्ष ने बताया कि जिला प्रशासन व राज्य सरकार से पर्याप्त संसाधन व किसी तरह का कोई आर्थिक सहयोग नहीं मिलने के कारण केंद्र का संचालन करना ट्रस्ट को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि ड्रग माफियाओं व उनके पैडलरों पर कार्रवाई के लिए ट्रस्ट लगातार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संपर्क में है. ट्रस्ट को अच्छे सामाजिक कार्यों के लिए समय-समय पर जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है. ट्रस्ट संचालन में सचिव साहिद रजा, उपाध्यक्ष अबुखैर कलीम, सह सचिव असीरूद्दीन निजामी, सबा अहमद अपना समय दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें