नयानगर. प्रखंड क्षेत्र में मक्के की फसल तैयार हो गयी है. इसे सुखाने के लिये लोग सड़क का उपयोग कर रहे हैं. पहले कम से कम वाहनों व लोग को आने जाने के लिये जगह छोड़ दी जाती थी, लेकिन अब पूरी तरह से सड़क पर मक्का बिछा दिया गया है. इससे हादसे की संभावना बनी रहती है. यह मामला उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र के खाड़ा बाजार जाने वाली सड़क की है. जहां पूरी सड़क पर मक्का बिछा दिया गया है. इससे बाजरा जाने वाली राहगीरों व वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मालूम हो कि पहले तो सड़क पर मक्का किसान सुखाते थे, लेकिन अब बीच सड़क पर मक्का की व्यापारी भी मक्का सूखा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि खाड़ा बाजार में दूर दराज से छोटे एवं बड़े वाहनों से लोग सामान खरीदने के लिए बाजार आते जाते रहते हैं. वही वाहन चालकों का कहना है कि एक तो सड़क पहले से ही कम चौड़ी है, ऊपर से सड़क पर मक्का बिछा दिया है. इससे वाहन परिचालन में काफी परेशानी हो रही है. एक बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर मक्का सुखाएं जाने से अक्सर हादसे का शिकार हो रहे हैं. इसलिए इस समस्या का जल्द निदान कराया जाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है