मुजफ्फरपुर. सरकारी अस्पताल में भीषण गर्मी में भी पंखे खराब हैं. लिहाजा मरीज पसीने से तरबतर होकर परेशान हो जा रहे हैं. सुविधा नहीं मिलने के कारण उनकी तबीयत हो ज्यादा खराब हो जा रही है. मरीज इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती तो कर दिए जाते हैं, लेकिन सुविधाओं के अभाव के चलते उनके परिजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई मरीज तो डिस्चार्ज करा लेते हैं या फिर किसी निजी क्लिनिक में चले जा रहे हैं. एक सप्ताह से भीषण गर्मी से लोग बेहाल हैं. जहां घर में बिना कूलर व पंखे के एक पल भी रहना मुश्किल है. वहीं सरकारी अस्पताल में मरीजों को खराब पंखा के साथ ही समय गुजारना पड़ रहा है. हालांकि कम खर्च में इलाज की चाह लिए मजबूरी में गरीब तबके के लोग सदर अस्पताल की ओर रुख करते हैं. कुछ लोगों को सदर अस्पताल की अव्यवस्था के कारण प्राइवेट क्लिनिक में इलाज कराने बेवजह जेब ढीली करनी पड़ रही है. इधर बीमारी से पीड़ित व्यक्ति सरकारी अस्पताल की ओर रूख कर रहे हैं, लेकिन वहां भी आराम नहीं है. ठंडी हवा नहीं मिलने से मरीज उमसभरी गर्मी से उबल रहे हैं और बीमारी बढ़ जा रही है. सदर अस्पताल में दोपहर में स्थिति चौंकाने वाली थी. बिजली गुल थी जिससे अस्पताल के सारे वार्ड में पंखा बंद पड़ा था. मरीज व परिजन गर्मी से बेहाल नजर आ रहे थे. परिजन हाथ वाले पंखा व कपड़े से मरीज को राहत पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे. वार्डों में तो पहले से ही कम संसाधन हैं. अब बिजली के बार-बार गुल होने से मरीजों सहित स्टाफ की भी परेशानी बढ़ गई है. उनका कहना था कि यह स्थिति पिछले तीन-चार दिनों से है. दिन के बाद रात को भी मरीज सहित स्टाफ को सुकून नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में मरीजों की तबीयत और बिगड़ने लगी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है