शिवहर: जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में शरीफनगर पंचायत अंतर्गत मुंगराहा गांव स्थित मध्य विद्यालय के पास वार्ड नंबर- 4 में शनिवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने 50 वर्षीय किराना दुकानदार संजय कुमार सिंह की गला दबाकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं रविवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना मिलते ही एसडीपीओ अनिल कुमार एवं स्थानीय थानाध्यक्ष राजेश कुमार अपने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर शिवहर सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. बताया जाता है कि शनिवार की रात करीब 10 बजे दुकानदार के बड़े पुत्र पंकज कुमार सिंह ने अपने घर से कुछ दूरी पर किराना दुकान स्थित डेरा में पिता का खाना लेकर गये. जहां उनके पिता ने कहा कि खाना रख दो हम खा लेंगे. इतना सुनकर पंकज कुमार सिंह खाना रखकर अपने घर लौट गये. रविवार की सुबह जब दुकानदार के छोटे पुत्र अनिष कुमार सिंह उर्फ छोटू अपने घर से किराना दुकान स्थित डेरा पर गये. तो उसके पिता सोये हुए थे. रुम का गेट खोला तो देखा कि उसके पिता बिछावन पर लेटे हुए थे. छोटू ने उन्हें जगाया तो नहीं जगे और मृत पड़े थे. यह देख छोटू के रोने और चिखने- चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण लोग पहुंचे. तो देखा कि संजय कुमार सिंह को किसी ने गला दबाकर हत्या कर दी है. जो मृतक के गर्दन पर अंगुली का दाग़ भी दिख रहा है. तो तुरंत ग्रामीणों ने घटना की सूचना तरियानी थाना पुलिस को दी. वहीं स्थानीय ग्रामीण जितेंद्र सिंह व मृतक के बड़े भाई दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के तीन पुत्र हैं. बड़े पुत्र पंकज कुमार सिंह, मझिले पुत्र मनीष कुमार सिंह और छोटे पुत्र अनिष कुमार सिंह उर्फ छोटू है. जिसमें बड़े और मझिले पुत्र की शादी हो चुकी है. छोटे पुत्र की शादी अभी नहीं हुई है. कहा कि मृतक की पत्नी बेबी देवी की मृत्यु वर्ष 2011 में किसी बीमारी से हुई थी. उन्होंने यह भी कहा कि अज्ञात अपराधियों द्वारा संजय कुमार सिंह को गला दबाकर हत्या करने के बाद दुकान में रखे नकद लाखों रुपये की राशि और साथ में लहना (उधारी और नकदी) की डायरी भी लेकर भाग गया है. कहते हैं एसपी एसपी अनंत कुमार राय ने बताया कि प्रथम दृष्टया अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा तरियानी थाना क्षेत्र के मुंगराहा गांव निवासी स्व.भवीखन सिंह के 50 वर्षीय पुत्र संजय कुमार सिंह किराना दुकानदार की हत्या गला दबाकर की गई है. पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है