आम नागरिकों को सूचित किया जाता है, कि मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के कार्य के लिए कंपनीबाग रोड के चिह्नित एरिया में एक लेन 20 दिनों के लिए बंद रहेगा. यह टाइम लाइन हाल में नगर निगम प्रशासन की ओर से जारी कर दिया गया. यहां बीते शनिवार की रात से घेर कर एजेंसी ने काम भी शुरू कर दिया. ऐसे में यह सवाल उठने लगा है, कि स्मार्ट सिटी के एबीडी एरिया में ताबड़तोड़ मुख्य और भीड़-भाड़ वाले इलाके की सड़क काटी जा रही है, लेकिन उसके निर्माण को पूरा करने या सड़क खोदे जाने के बारे में स्थानीय लोगों को कोई जानकारी नहीं हो पाती है.
रात में ठीक-ठाक सड़क सुबह में 4 फीट गड्ढे में तब्दील हो जाती है, स्मार्ट सिटी की ओर से निर्माण स्थल पर भी कोई बोर्ड या काम पूरा होने का कोई टाइम लाइन नहीं दिया जाता है. यही वजह है, कि एजेंसी 10 दिनों का काम तीन महीने में भी पूरा नहीं कर पाती है.
इसी शहर में 100 मीटर नाला ढ़ालने में लग गये डेढ़ माह
शहर में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीवरेज से लेकर नाला और सड़क के निर्माण की कहीं भी निगरानी नहीं होती है. एक बार सड़क को खोद दिया तो महीने-दो महीने का चक्कर तय है. इसी शहर में 100 मीटर का नाला ढ़ालने में एजेंसी ने डेढ़ महीने से अधिक का समय लिया है. सिकंदरपुर चौक से सरैयागंज टावर तक सौ मीटर नाला बनाने में डेढ़ महीने से अधिक समय लग गया. इस्लामपुर रोड, छोटी सरैयागंज व स्टेशन रोड का वहीं हाल रहा.
पंकज मार्केट रोड कोई टाइम लाइन नहीं, रोज हो रही दुर्घटना
नये निर्माण के बाद शहर के पंकज मार्केट रोड को वैसे तो कई बार खोदा गया, लेकिन हाल में एक बार फिर से सड़क को खोद दिया गया है. मरम्मत के नाम पर मिट्टी का ढेर लगा कर एजेंसी निश्चिंत हो गयी है. व्यवसाय और आवागमन को लेकर यह शहर की महत्वपूर्ण सड़क है. अब यहां हर दिन दुर्घटना हो रही है. धूल उड़ने की वजह से लोगों का सांस लेना मुश्किल है. स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि बैट्री वाली सवारी गाड़ी रोज पलट रही है.
बालू घाट ढ़लानी रोड बंद, कोई साइन बोर्ड नहीं
अखाड़ाघाट रोड में बालूघाट ढ़लानी की मेन सड़क नाला निर्माण को लेकर बीते पांच दिनों से बंद है. यहां लोगों को गोल चक्कर लगा कर मोहल्ले में जाना पड़ता है. निर्माण कब पूरा होगा, कितने दिन सड़क बंद रहेगी, इस बारे में कहीं कोई सूचना निर्माण स्थल पर नहीं लगायी गयी है. स्थानीय लोगों लोगों ने बताया कि निर्माण के दौरान काम कर रहे लोगों से भी पूछे जाने पर कोई जानकारी नहीं देते है.
जवाहरलाल रोड की कब होगी मरम्मत
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के जाल में पिछले तीन महीने से शहर का जवाहरलाल रोड फंसा है. सीवरेज का चैंबर जब धंस कर बैठ गया तो कंक्रीट से उसे कई जगहों पर ढाल दिया गया. बता दें कि इससे पहले भी कुछ जगहों पर चैंबर को ढाला गया था. उसके बावजूद सीवरेज लाइन धंस गयी. स्थानीय दुकानदार भी अब तंग आ चुके है. इस रोड के बारे में नगर निगम प्रशासन या स्मार्ट सिटी की ओर से कभी कोई टाइम लाइन नहीं जारी किया गया कि आखिर इस रोड को कब तक पूरा कर लिया जायेगा.
Also Read: शिक्षा विभाग ने BRABU से मांगी सभी विभागों के बैंक खाते की जानकारी