शुभम हल्दार, रांची : रांची में बड़े हादसे की सूचना है. तमाड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-टाटा मार्ग के जोजोडीह नामक स्थान पर टेंपो (जेएच 01ईडी 2463) के पलटने से उसमें सवार सभी दस लोग घायल हो गये. घटना रविवार रात 8 बजे की है. घायलों में पांच लोगों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. फिलहाल घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
भोज में शरीक होने जा रहे सभी
घटना के संबंध में चालक बैजनाथ मुंडा ने बताया कि विरगांव से दस लोग सवार होकर पांगुरा गांव भोज में शरीक होने जा रहे थे. इसी बीच जोजोडीह के समीप अज्ञात वाहन ने टेंपों को पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे नियंत्रण बिगड़ गया और टेंपो पटल गया. जिससे टेंपों में सवार सभी 10 लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों को तमाड़ अस्पताल भर्ती कराया.
पांच की स्थिति गंभीर
जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद पांच लोगों को रिम्स रेफर कर दिया. डॉक्टरों का कहना है कि जिन पांच की स्थिति गंभीर थी उनका इलाज यहां संभव नहीं था. इसलिए उनको बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया. वहीं, जिन लोगों को हल्की चोट लगी. उनका इलाज यहां पर चल रहा है. दूसरी तरफ, रिम्स रेफर होने वाले पांच घायलों की स्थिति चिंताजनक बतायी जा रही है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों के स्थिति जानकारी ली.
घायलों में ये लोग शामिल
जिन पांच लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है, उनमें टेंपो चालक बैद्यनाथ मुंडा (50) वर्ष, शशि स्वांसी (60) वर्ष, सुखलाल मुंडा (50) वर्ष, रविंद्र मुंडा (20) वर्ष, त्रिभुवन पाहन (65) वर्ष शामिल हैं. इसके अलावा जिन लोगों को हल्की चोटें आयी हैं. उनमें धनंजय महतो (45) वर्ष, गंगाधर पाहन (60) वर्ष, गणेश मुंडा (80) वर्ष और उसका बच्चा शामिल है.
Also Read: Jharkhand : राजधानी रांची में दिखा हाथी का तांडव, विधानसभा के पास घूमता आया नजर