13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेज आंधी-तूफान से सिकदारडीह में बने यज्ञ पंडाल गिरा, फिर से बनाने में जुटे कमेटी के लोग, शनिवार देर शाम को जिले भर में आई थी तेज आंधी व जमकर हुई थी बारिश

यज्ञ मंडप को पुनः बनाते कमेटी के सदस्य

नारायणपुर. प्रखंड की पबिया पंचायत अंतर्गत सिकदारडीह (बढ़गढ़ा) सात दिन तक होने वाले भागवत कथा सह यज्ञ की तैयारी लगभग पूरी हो गयी है. यज्ञ मंडप एवं पंडाल बनकर तैयार था, पर शनिवार देर शाम को आई तेज आंधी-तूफान ने पंडाल और यज्ञ मंडप को क्षतिग्रस्त कर दिया. तुरंत ही कमेटी के लोग सक्रिय हुए और यज्ञ मंडप एवं पंडाल को तेजी से बनाने में जुट गये. सिकदारडीह में 21 कुंडीय सिद्धिदात्री यज्ञ एवं भागवत महापुराण कथा की तैयारी अंतिम चरण में है. इसके साथ यज्ञ कमेटी के सदस्य जोश उत्साह और भक्ति पूर्ण रूप से दिन-रात यज्ञ स्थल पर डटे हुए हैं. विदित हो कि सात जून को भव्य एवं आकर्षक रूप से 1000 से अधिक माताएं बहनें का कलश यात्रा निकाली जायेगी. जो धरमपुर नदी से कलश लेकर गौ माता मंदिर परिसर यज्ञ मैदान पहुंचेंगे. इस दौरान विभिन्न आकर्षक झांकियां गीत नृत्य एवं सांस्कृतिक और पारंपरिक वेशभूषा में कार्यक्रम आयोजित होगा. इसको लेकर जोर-शोर से तैयारी की जा रही है. 21 कुंडीय यज्ञ में वृंदावन से दीपक जलाकर लाया जायेगा. जिसमें से यज्ञ की 21 कुंडीय यज्ञ आयोजित होगा. जिसमें हवन कुंड परिक्रमा किया जायेगा. सात दिनों तक सुबह शाम आहुति होगी. सात दिवसीय भागवत महापुराण कथा में संजय शास्त्री महाराज के मुखारविंद से भगवान की लीलाओं का गुणगान श्रवण करने का सौभाग्य प्राप्त होगा.

तेज धूप व गर्मी से परेशान रहे लोग

जामताड़ा. जिलेभर में रविवार को उमस भरी गर्मी व तेज धूप रही. जिससे काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शनिवार देर शाम को जिले के सभी प्रखंडों में तेज आंधी व बारिश से लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली थी. हालांकि बारिश-आंधी से बिजली व्यवस्था भी चरमरा गयी थी. देर रात को सभी क्षेत्रों में बिजली बहाल हो सका था. रविवार को अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा तो न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें