15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक नामांकन : 2159 स्टूडेंट्स ने एडिट किया आवेदन, मेरिट लिस्ट पांच को

स्नातक नामांकन : 2159 स्टूडेंट्स ने एडिट किया आवेदन, मेरिट लिस्ट पांच को

मुजफ्फरपुर. बीआरएबीयू के विभिन्न कॉलेजों में स्नातक सत्र 2024-28 में नामांकन के लिए आवेदन को एडिट करने की प्रक्रिया रविवार को समाप्त हो गयी. दो दिनों तक मिले एडिट के विकल्प के दौरान कुल 2159 छात्र-छात्राओं ने अपने आवेदन में सुधार किया. स्टूडेंट्स ने अपने बेसिक डिटेल्स, माता-पिता के नाम, पता, विषयों के चयन से लेकर कॉलेजों का विकल्प तक बदला है. कई स्टूडेंट्स ने इंटर में प्राप्त अंक में सुधार किया है. पहले जहां अधिक अंक भर दिये थे. विवि की ओर से जब यह कहा गया कि यदि स्टूडेंट्स आवेदन में गलत जानकारी देंगे तो मेधा सूची में नाम आने के बाद भी उनका नामांकन नहीं हो सकेगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं ने उसमें पहले ही सुधार कर लिया. अब प्राप्त आवेदनों में अंकों के आधार पर मेधा सूची जारी करने की तैयारी में विवि जुट गया है. मंगलवार तक इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा. बुधवार को दोपहर तक मेधा सूची जारी कर दी जाएगी. इसके बाद छह जून से कॉलेजों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. विवि की ओर से बताया गया कि नामांकन के लिए एक सप्ताह का मौका दिया जाएगा. आवंटित कॉलेजों में ही स्टूडेंट्स को दाखिला लेना है. इसबार जून में नामांकन की प्रक्रिया हर हाल में पूर्ण करने की तैयारी है. एक जुलाई से नए सत्र की कक्षाएं शुरू हो जाएंगी. कॉलेजों को सत्यापन का जिम्मा : नामांकन को लेकर विवि ने कॉलेजों को दिशानिर्देश दिया है. कहा है कि मेधा सूची जारी होने के बाद जिन स्टूडेंट्स का नाम उनके संस्थान के लिए आवंटित किया जाएगा. नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण करने के दौरान कॉलेज यह सुनिश्चित हो लेंगे कि ऑनलाइन आवेदन के समय विद्यार्थियों की ओर से जो विवरण दिया गया था. वह सही है या नहीं. यदि उनकी ओर से दी गयी जानकारी और प्रमाणपत्र में कोई विवरण, कोटि का विकल्प अलग मिलता है तो ऐसे छात्रों का नामांकन नहीं लेना है. साथ ही विवि को इसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है. 1.62 लाख छात्र-छात्राओं ने किया है आवेदन : स्नातक में नामांकन के लिए इस वर्ष एक लाख 62 हजार 131 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. इसमें इतिहास के लिए सर्वाधिक 46,391 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हिंदी के लिए 32,465, भूगोल के लिए 19,278, जूलाॅजी के लिए 11304 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है. वहीं दूसरी ओर पांच विषयों में इस वर्ष भी आवेदन की संख्या इकाई अंक में ही सीमित रह गयी है. एलएसडब्ल्यू में तीन, मैथिली और आर.इकोनोमिक्स में एक-एक, पर्सियन और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में तीन-तीन स्टूडेंट्स ने आवेदन किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें