22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दुकानो में लगी आग, डेढ़ लाख का नुकसान

सुभाष चौक में शनिवार की रात तीन दुकानो में आग लग गयी. जिससे लगभग डेढ़ लाख का समान जल कर राख हो गया.

सिमरिया. सुभाष चौक में शनिवार की रात तीन दुकानो में आग लग गयी. जिससे लगभग डेढ़ लाख का समान जल कर राख हो गया. भुक्तभोगी दुकानदारों में सुजीत गुप्ता, रमेश ठाकुर, पिंटू केशरी व दिलीप केशरी का दुकान शामिल है. सर्वाधिक नुकसान सुजीत गुप्ता का हुआ है, जिसका फ्रीजर समेत अन्य कीमती उपकरण जल कर नष्ट हो गया. तीनों दुकानों में रखे समान पूरी तरह जल कर राख हो गया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं. जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस सड़क पर गश्त लगा रही थी. इस दौरान दुकानों में लगी आग को देखा. इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारी व दुकानदारों को दी. सूचना पाकर रात में ही एसडीओ सन्नी राज, सीओ धर्मेंद्र दुबे व झामुमो नेता मनोज चंद्रा वहां पहुंचे. लोगों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया. आग पर काबू नहीं पाता देख, इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गयी. दमकल वाहन पहुंच कर आग पर काबू पाया. तत्परता नहीं दिखाया जाता, तो कई और दुकानों को आग अपने लपेट में ले लेता. रमेश ठाकुर ने बताया कि 30 वर्षों से सैलून दुकान चला कर अपने व अपने परिवार का भरण पोषण करते आ रहे थे. दुकान जलने से आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें