29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना का रिजल्ट शीघ्र देने की तैयारी : डीएम

रोहतास जिले में स्वीप कार्यक्रम रंग लाया है. 2019 के चुनाव की अपेक्षा 2024 के चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. ओवरऑल पिछले चुनाव से 4.70 प्रतिशत अधिक वोटरों ने मतदान किया है, जो बिहार के अन्य कई जिलों से आगे है.

सासाराम कार्यालय. रोहतास जिले में स्वीप कार्यक्रम रंग लाया है. 2019 के चुनाव की अपेक्षा 2024 के चुनाव में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत बढ़ा है. ओवरऑल पिछले चुनाव से 4.70 प्रतिशत अधिक वोटरों ने मतदान किया है, जो बिहार के अन्य कई जिलों से आगे है. ये बातें रविवार की शाम कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रेसवार्ता में जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने कहीं. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अफसरों, समाजसेवियों, प्रेस के साथियों व आम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा है. इसके लिए सभी को बधाई व धन्यवाद. आप सभी की मेहनत रंग लायी है. उन्होंने कहा कि काराकाट लोकसभा क्षेत्र के वोटों की गणना सासाराम स्थित कृषि बाजार समिति में चार जून को 8.00 बजे शुरू होगी. मतगणना केंद्र में कर्मचारियों व एजेंटों की सुविधा की व्यवस्था कर ली गयी है. शहर में यातायात सुचारू रहे, इसकी भी तैयारी कर ली गयी है.

सुबह छह बजे से होगी कर्मियों की इंट्री

मतगणना केंद्र कृषि बाजार समिति में चार जून की सुबह छह बजे से कर्मियों व एजेंटों की इंट्री शुरू हो जायेगी. बाजार समिति गेट से लेकर मतगणना केंद्र तक तीन जगहों पर कर्मियों व एजेंटों की जांच के लिए चेक प्वाइंट बनाये जायेंगे. मतगणना केंद्र में एक बार में 14 टेबल पर एक साथ 14 इवीएम के मतों की गणना होगी. एसपी विनीत ने कहा कि तीन लेयर में मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. अब मतगणना को शांति पूर्ण संपन्न कराने के लिए रणनीति बना कार्य किया जायेगा. बिहार पुलिस के अलावा सैन्य बलों को भी लगाया गया है. सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे की देखरेख में इवीएम को स्ट्रांग रूम में रखा गया है. शहर में यातायात व्यवस्था के लिए ट्रैफिक के साथ अन्य बलों को भी लगाया जायेगा.

काराकाट लोकसभा क्षेत्र में वोटों का प्रतिशत

वर्ष 2019-पुरुष-52.02% महिला-45.77% अन्य-3.51% कुल-48.98%

वर्ष 2024-पुरुष-55.75% महिला-53.52%, अन्य-14.75% कुल-54.68%

रोहतास जिले में बढ़े वोट प्रतिशत पर एक नजर

विधानसभा क्षेत्र 2019 2024 बढ़े मत प्रतिशत

207 चेनारी 53.37 57.28 3.91

208 सासाराम 49.66 53.02 3.36

209 करगहर 51.14 53.96 2.82

210 दिनारा 48.39 53.11 4.72

211 नोखा 48.51 53.92 5.41

212 डेहरी 49.43 56.30 6.87

213 काराकाट 47.08 52.87 5.79

टोटल 49.65 54.35 4.7

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें