10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सभी इवीएम रख वज्रगृह सील

काराकाट लोकसभा क्षेत्र का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. कल चार जून को मतगणना होगा. मतदान के बाद शनिवार की देर रात तक शहर के तकिया बाजार समिति में वज्र गृह में इवीएम जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारियों की लंबी कतारें लगी रहीं.

सासाराम ग्रामीण. काराकाट लोकसभा क्षेत्र का मतदान शनिवार को संपन्न हो गया. कल चार जून को मतगणना होगा. मतदान के बाद शनिवार की देर रात तक शहर के तकिया बाजार समिति में वज्र गृह में इवीएम जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारियों की लंबी कतारें लगी रहीं. इवीएम जमा करने के लिए पीठासीन पदाधिकारी जमा करने के लिए बने काउंटर पर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. इवीएम जमा होने की प्रक्रिया के बाद रविवार को वज्रगृह को सील कर दिया गया. वज्रगृज में रविवार को 13 प्रत्याशियों का भाग्य बाजार समिति में कड़ी सुरक्षा के बीच सील हो गया. इवीएम को स्ट्रांग रूम में सीलबंद कर उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गयी. डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि इसको लेकर पुलिस द्वारा कड़ी चौकसी बरती जा रही है. वज्रगृह की सुरक्षा को तीन लेयर में सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है, ताकि उसके आसपास परिंदा भी पर नहीं मार सके. उन्होंने बताया कि वज्रगृह की सुरक्षा सेंट्रल पैरामिलिट्री फोर्स के हवाले है, जो चौबीसों घंटे सुरक्षा में तत्पर रहते हैं. वहीं, मुख्य प्रवेश द्वार पर भी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. साथ ही वज्रगृह जाने वाले मार्ग पर भी सुरक्षा कर्मी मुस्तैद हैं. कड़ी पूछताछ के बाद ही लोगों को बाजार समिति के प्रांगण में भी प्रवेश करने की अनुमति मिल रही है. वहीं, वज्रगृह की तरफ जाने की मनाही है. मतगणना होने तक जहां सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे. इसकी देखरेख के लिए प्रशासनिक पदाधिकारी भी वहां पहुंचते रहेंगे. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में स्ट्रांग रूम को सील कर उसकी सुरक्षा की जा रही है. इससे कहीं से किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी की शिकायत नहीं मिले. उन्होंने बताया कि वज्रगृह के पास तैनात पुलिस जवानों को चौबीसों घंटे मुस्तैद रहने का निर्देश दिया गया है. वहीं, वज्र गृह के पास तीन लेयर अभेद्य सुरक्षा बनाकर मोर्चाबंदी की गयी है. इसके अलावा सीसी कैमरे से भी आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है. प्रत्याशियों के अभिकर्ताओं को भी नजर रखने के लिए वहां व्यवस्था दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें