औराई. प्रखंड की राजखंड उत्तरी ग्राम कचहरी में विगत 10 वर्षों से चले आ रहे जमीन विवाद काे आम सहमति से सुलझा लिया गया. सरपंच प्रतिनिधि अशरफुल कमर की अध्यक्षता में उपस्थित पंचों ने वादी नसीरुजमा व प्रतिवादी मोहम्मद इस्लाम के बीच विगत 10 वर्षों से विवाद को लेकर हुए खून-खराबा व केस-मुकदमे का आपसी सहमति से सुलझा लिया गया. पंचों के फैसले को दोनों पक्षों ने सर्वसम्मति से मानकर पंचनामा पर हस्ताक्षर किया़ लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों को जमीन विवाद को लेकर वर्षों से मुकदमा लड़ रहे थे़ साथ ही कई बार खूनी संघर्ष भी हो चुका था़ पंचायत में दोनों पक्षों को गले भी मिलवा दिया गया. पंचायत में ग्राम कचहरी सचिव सुरेश ठाकुर, न्याय मित्र सतीश कुमार, वार्ड सदस्य मोनाजिर हसन, मो. नौशाद, प्रियरंजन साहू, मौलाना अब्दुसत्तार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है