13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मतगणना के लिए बाजार समिति तैयार, जुलूस व व रैली के लिए लेनी होगी अनुमति

मतगणना के लिए बाजार समिति तैयार, जुलूस व व रैली के लिए लेनी होगी अनुमति

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर व वैशाली लोकसभा चुनाव की मतगणना की तैयारी अब अंतिम चरण में है. चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच चार जून की सुबह आठ बजे से अहियापुर बाजार समिति में काउंटिंग होगी. इस दौरान लॉ एंड आर्डर को दुरुस्त रखने के लिए जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड तक सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. करीब चार सौ मजिस्ट्रेट के साथ 1600 पुलिस के जवान व पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. मतगणना के दिन जुलूस व प्रदर्शन पर रोक रहेगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन व एसएसपी राकेश कुमार ने आदेश जारी कर काउंटिंग में प्रतिनियुक्त कर्मी व पदाधिकारी को समय से ड्यूटी पर आने व अलर्ट मोड में काम करने के निर्देश दिये हैं. जुलूस व रैली के लिए अनुमति लेना जरूरी होगा. मतगणना स्थल में लेबर से लेकर अधिकारी के लिए पास निर्गत किया जाएगा. बगैर इसके प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. प्रत्याशी के सुरक्षा कर्मी मतगणना स्थल पर नहीं जायेंगे मतगणना स्थल पर प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता के सुरक्षाकर्मियों की एंट्री पूरी तरह रोक दी गयी है. इसके अलावा कोई भी सुरक्षाकर्मी पुलिस वर्दी में मतगणना हॉल में नहीं जायेंगे. मतगणना परिसर में केवल निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी और चुनाव आयोग के ऑब्जर्वर को ही मोबाइल लेकर जाना मान्य होगा. वाहन की होगी जांच अहियापुर बाजार समिति की ओर जाने वाले वाहन की जांच होगी. वहीं जीरोमाइल से बाजार समिति की ओर अहियापुर तक भारी वाहन के परिचालन पर रोक रहेगी. इसके लिए जीरोमाइल गोलंबर के पूरब तरफ बैरिकेडिंग की गयी है. शहर के 23 चौक -चौराहों पर होगी चौकसी शहर के जिन 23 चौक-चौराहे चिह्नित किये गये हैं. इसमें बाजार समिति मतगणना स्थल से सटे जीरोमाइल के पूर्वी, पश्चिमी व दक्षिणी भाग के अलावा विशाल मेगा मार्ट मॉल के समीप, गायत्री मॉल, शकुंतला हॉल, अहियापुर चौक संकटमोचन मंदिर के समीप के अलावा शहर के स्पीकर चौक, छाता चौक, मझौलिया चौक, माड़ीपुर चौक, यादव नगर गेट के समीप, बीबीगंज, लक्ष्मी चौक, मेहंदी हसन चौक, सरैयागंज टावर चौक, सिकंदरपुर चौक, कल्याणी चौक, पानी टंकी चौक, मिठनपुरा चौक, पक्की सराय चौक, मिठनपुरा पानी टंकी चौक एवं बनारस बैंक चौक शामिल हैं. दीपक 1 से 8 जीरोमाइल के चारों तरफ हटा अतिक्रमण जीरोमाइल गोलबंर के चारों तरफ जिला प्रशासन ने रविवार को सख्ती से अतिक्रमण हटवाया. एसडीओ पूर्वी के निर्देश पर दो मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. हालांकि इससे पूर्व अतिक्रमण करने वालों को नोटिस दिया गया था. दरअसल जीरोमाइल के चारों तरफ सड़क के किनारे दुकानें लगायी गयी हैं. इसकी वजह से हर दिन जाम लगता है. मतगणना के दिन जाम नहीं लगे, इसको लेकर प्रशासन ने यह कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें