मधुबनी. शादी डॉटकॉम पर युवती से शादी की बात कर फिर दहेज में साढ़े सात लाख रुपये लेकर फरार होने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. नगर थाना में दिये आवेदन के अनुसार पीड़िता को शादी के सिलसिले में डॉ. संजीव कुमार झा ने संपर्क किया. वह अपने को समस्तीपुर जिला के कल्याणपुर का रहने वाला बताया. वहीं बेगूसराय में भी मकान होने की बात युवती से बतायी. लड़का ने कथित तौर पर अपने पिता सिद्धिनाथ झा को सेवानिवृत डीएम बताया. सभी जानकारी के बाद 15 दिसंबर 2023 को मधुबनी के एक होटल में मुलाकात हुई. फिर वहीं शादी कर लेने की बात हुई. इसके बाद शादी जुलाई 2024 में करने की बात हुई. इसी बीच युवक डॉ. संजीव कुमार ने बेगूसराय में क्लिनिक खोलने की बात बताई. क्लिनिक खोलने के नाम पर युवती के पिता ने विभिन्न तिथि पर करीब सात लाख पच्चीस हजार रुपये दिया गया. पैसे मिलने के बाद युवक शादी से इंकार कर दिया. जब पीड़िता पैसा वापस करने को कहा तो परिजन को दलसिंहसराय बुलाया गया. जब पीड़िता का मामला दलसिंहसराय पहुंचा तो युवक का मोबाइल बंद था. वहां जानकारी मिली कि वहां संजीव कुमार नाम का कोई डॉक्टर नहीं है. पीड़िता ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगायी है. मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर नगर थाना पुलिस जांच में जुट गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है