सिसई.
बसिया भाया पोटरो रोड में आरइओ द्वारा बनाये जा रहे गार्डवाल निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने अनियमितता का आरोप लगा कर रविवार को बंद करा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि कार्य में अनियमितता बरती जा रही है. ठेकेदार कार्य की लिपाई-पोताई कर किसी तरह से पूरा करना चाहता है. सोलिंग किये बिना एक से डेढ़ इंच नींव ढलाई कर उसी में बड़ा ढोका पत्थर की जोड़ाई की जा रही है. गैपिंग में ठीक से मसाला भराई नहीं की जा रही है, जिससे जोड़ाई के अंदर चूहे के बिल जैसा होल बनते जा रहा है. सीमेंट की मात्रा भी काफी कम है. दीवार की चौड़ाई भी नीचे नींव में दो से ढाई फीट व ऊपर एक फीट जैसी मोटाई है. पटवन भी नहीं किया जा रहा है. ग्रामीणों ने मजदूर को पटवन करने के लिए बोला, तो मजदूर बाल्टी से जैसे-तैसे पानी ढालते जा रहा था. वहीं आठ घंटे कड़ी धूप में काम लेकर महिला मजदूरों को ढाई सौ व पुरुष मजदूरों को 300 सौ रुपये मजदूरी दी जा रही है. ग्रामीणों ने जब विभागीय जेइ सूर्यदेव से फोन में बात कर अनियमितता की शिकायत की, तो उन्होंने रोज साइड देखने व कार्य में किसी प्रकार की अनियमितता से इंकार किया. प्राक्कलन की मांग करने पर ऑफिस आने को कहा है. इस पर ग्रामीणों ने जिले के किसी बड़े अधिकारी के निरीक्षण करने तक कार्य को बंद रखने के लिए जेइ से बोला. इस पर जेइ ने डीसी साहब से ही ढोका से गार्डवाल जोड़ने का परमिशन मिलने की बात कही है. ग्रामीणों ने कहा कि जिम्मेवार अधिकारियों के संरक्षण के बिना भ्रष्टाचार का खेल हो ही नहीं सकता है. मजदूरों को कड़ी धूप में आठ घंटा खटाया जा रहा है और सरकारी दर से भुगतान भी नहीं किया जा रहा है. कार्य में भारी अनियमितता बरती जा रही है. पर कोई अधिकारी देखने वाला नहीं है. करीब छह करोड़ से बन रहे इस सड़क व गार्डवाल में अनियमितता का पूर्व में भी मामला उठ चुका है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है