13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशीला देवी के हत्यारे का जल्द खुलासा करे पुलिस : विधायक

हेडिंग...सुशीला देवी के हत्यारे का जल्द खुलासा करे पुलिस

प्रतिनिधि, रामगढ़

शहर के छोटकीमुर्राम विद्यानगर के अशर्फी प्रसाद के आवास में रविवार को विधायक सुनीता चौधरी पहुंची. उन्होंने मृतक सुशीला देवी के पति अशर्फी प्रसाद व उनके बच्चों से मिल कर सांत्वना दी. विधायक सुनीता चौधरी ने पीड़ित परिवार वालों से मिल कर मृतक सुशीला देवी के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की घटना ने हम सभी को काफी प्रभावित किया है. रामगढ़ शहर के विद्यानगर के शांत माहौल में यहां के लोग अपने जीवन यापन करते हैं. इसी घर में कुछ माह पूर्व वह यहां सामाजिक बैठक में शामिल हुई थीं. मेरा व सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी का विद्यानगर के निवासियों के हर घर से पारिवारिक रिश्ता है. घटना के बाद यहां के लोगों में दहशत का माहौल है. महिलाएं व बच्चों में भय है. हर घर के पुरुष काम करने के लिए बाहर निकल जाते हैं. महिलाएं व बच्चे दिन भर अकेले घर में रहते हैं. विधायक सुनीता चौधरी ने रामगढ़ एसपी डॉ विमल कुमार से मोबाइल से बात की. विधायक सुनीता चौधरी ने रामगढ़ एसपी व थाना प्रभारी से वार्ता कर इस घटना का जल्द खुलासा करने को कहा. दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कही. मौके पर रामगढ़ एसपी ने विधायक से कहा कि इस हत्या में शामिल अपराधी किसी भी हाल में नहीं बचेंगे. मौके पर पीड़ित परिवार वालों में अशर्फी प्रसाद, पुत्री अलका कुमारी, पुत्र रोहित राजा, स्वेता कुमारी, दामाद कमल कुमार पाल, दामाद स्वपन भगत, आजसू पार्टी की रीना शाह, नीरज मंडल, कुलदीप वर्मा, अनुपमा सिंह, प्रभात अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, बुद्धिजीवी मंच के आर प्रसाद, सपन बनर्जी, संतोष प्रसाद, बिपिन शर्मा, रामकुमार साहू, सरयू प्रसाद, अवनी साव, ओपी शर्मा, आरती साहू, जोली सिन्हा, गगन पाठक, अंशु कुमार, गौतम गिरी, नागेंद्र कुमार, निक्कू सिंह, सुदीप बनर्जी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें