20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिछले लोकसभा चुनाव से 0.18 प्रतिशत अधिक पड़ा वोट

2024 के लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत 55.39 रहा. जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव में 55.21 प्रतिशत रहा. हालांकि वोट का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से मात्र .18 प्रतिशत अधिक रहा है

बक्सर. 2024 के लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत 55.39 रहा. जबकि 2019 में लोकसभा चुनाव में 55.21 प्रतिशत रहा. हालांकि वोट का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव से मात्र .18 प्रतिशत अधिक रहा है. जबकि 2014 के लोकसभा चुनाव में वोट का प्रतिशत 54.19 रहा. शांतिपूर्ण तरीके से हुए लोकसभा चुनाव के बाद 4 जून को वोटों की गिनती का काम सुबह शुरू हो जायेगा, जो देर शाम तक परिणाम भी आ जायेगा. मगर जीत-हार को लेकर सभी प्रत्याशियों के समर्थकों में संस्पेस बना हुआ है. हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे को कुल 47.94 प्रतिशत यानि कुल 4,73053 वोट मिला था. जबकि उनके प्रतिद्वंदी राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को कुल 36.02 प्रतिशत यानि कुल 3,55,444 वोट मिला था. जबकि बसपा के सुशील कुमार को कुल 8.13 प्रतिशत यानि कुल 80,261 मत मिला था. वही नोटा को भी 1.67 प्रतिशत यानि कुल 16447 मत मिला था. जीत-हार का अंतर 117609 मतों का था. हालांकि इस बार कुल 14 प्रत्याशी विभिन्न दलों से चुनावी समर में भाग्य आजमा रहे हैं. जिसमें दोनों महागठबंधन एनडीए और महागठबंधन की ओर से नये चेहरे अपना किस्मत आजम रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे का टिकट काटकर बीजेपी ने मिथिलेश तिवारी और राजद ने जगदानंद सिंह की जगह उनके ही पुत्र पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा है. जबकि बसपा ने अनिल कुमार चौधरी को अपना प्रत्याशी बनाया है. वही इस बार निर्दलीय प्रत्याशी आइपीएस की नौकरी छोड़कर आंनद मिश्रा और निर्दलीय प्रत्याशी ददन यादव भी चुनावी समर में उतरकर मुकाबला का दिलचस्प बना दिये हैं. लिहाजा इस बार जीत-हार के अंतर का फासला भी कम होने का आसार है. चुनाव परिणाम को लेकर प्रत्याशियों में भी बेचैनी है. जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार 33-बक्सर लोक सभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान प्रतिशत विधानसभा वार इस प्रकार है. 199-ब्रह्मपुर विधानसभा में पुरुष मतदाता का 51.22% रहा, जबकि महिला मतदाता का 52.97% रहा. कुल मतदान प्रतिशत 52. 23 रहा. वही 200-बक्सर विधानसभा में कुल मतदान का प्रतिशत 57.69 रहा. जिसमें पुरुष मतदाता का 58.82% रहा. जबकि महिला का मतदान प्रतिशत 56. 45 पतिशत रहा. इसी प्रकार 201-डुमरांव विधानसभा में पुरुष मतदाता का प्रतिशत 53. 87 और महिला मतदान का प्रतिशत 53. 55 प्रतिशत रहा. जबकि 202-राजपुर विधानसभा में पुरुष मतदाता 58.62% और महिला मतदाता 56.97% रहा. जबकि कुल मतदान का प्रतिशत 57. 83 प्रतिशत रहा. 203-रामगढ़ विधानसभा में पुरुष का मतदान प्रतिशत 58. 79 रहा, जबकि महिला का मतदान प्रतिशत 58.65 और कुल मतदान प्रतिशत 58. 67 रहा. वही 210-दिनारा विधानसभा में कुल मतदान का प्रतिशत 53.10 रहा. जिसमें पुरुष मतदाता का प्रतिशत 54.58 और महिला मतदान का प्रतिशत 51.46 रहा.

रामगढ़ विधानसभा में सबसे ज्यादा पड़ा वोट तो ब्रह्मपुर में सबसे कम

बक्सर लोकसभा चुनाव के लिए सबसे ज्यादा रामगढ़ विधानसभा में कुल 58.67 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वही सबसे कम डुमरांव विधानसभा में 52.23 प्रतिशत मतदान हुआ. वही बक्सर विधानसभा में 57.59, राजपुर विधानसभा में 57.83 प्रतिशत, दिनारा विधानसभा में 53.10 प्रतिशत वोट पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें