बेगूसराय. चार जून को बाजार समिति में लोकसभा चुनाव का मतगणना सुबह 08:00 बजे से शुरू होगा. पहले पोस्टल बैलेट का मतगणना होगी. जिला प्रशासन द्वारा मतगणना की सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना की प्रक्रिया 14-14 टेबल पर विधानसभा वार संपन्न होगी. डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि मतगणना की प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न करवाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है. इसको लेकर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतगणना को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए जिला 38 चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सभी मतगणना कार्य में लगे पदाधिकारीयों को ससमय मतगणना स्थल पहुंचने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि मतगणना कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं कि जायेगी. इस मौके पर उपविकास आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी मथुरा बड़ाइक समेत अन्य मौजूद थे. चुनाव आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रोशन कुशवाहा ने इवीएम- वीवीपैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया. इस दौरान मतगणना अभिकर्ता एवं जिलास्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे. बाजार समिति में 4 जून को प्रारंभ होने वाली मतगणना की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इसके तहत सभी गणक अभिकर्ताओं को सुबह 6:00 बजे बाजार समिति गेट में प्रवेश करना है. जिसके बाद 6.30 बजे सभी विधानसभाओं के स्ट्रांग रूम को खोला जायेगा और उसके बाद इवीएम मशीन टेबल पर भेजने का काम प्रारंभ हो जायेगा. 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 04 जून को होगा. बेगूसराय लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवारों में कम्युनिस्ट पार्टी से अवधेश कुमार राय, भाजपा से गिरिराज सिंह, राष्ट्रीय जन-संभावना पार्टी से रजनीश कुमार मुखिया, निर्दलीय उम्मीदवार मो शहनवाज हसन, कर्पूरी जनता दल के रामबदन राय, निर्दलीय उम्मीदवार इंद्रजीत कुमार राय, निर्दलीय उम्मीदवार अरुण कुमार, सोशलिस्ट यूनिट सेंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) के राम उद्गार, बहुजन समाज पार्टी के चंदन कुमार दास एवं अखिल भारतीय परिवार पार्टी के उम्मीदवार राज कुमार साह थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है