6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव में बोगस वोट डालने की शिकायत पर मारपीट

थाना क्षेत्र के भंवरह गांव में शनिवार की शाम चुनाव में बोगस वोट मारने की शिकायत के बाद उभरे विवाद को लेकर मतदान के बाद दो गुटों के बीच मारपीट में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये.

नोखा. थाना क्षेत्र के भंवरह गांव में शनिवार की शाम चुनाव में बोगस वोट मारने की शिकायत के बाद उभरे विवाद को लेकर मतदान के बाद दो गुटों के बीच मारपीट में महिला सहित तीन लोग जख्मी हो गये. जख्मियों का इलाज सीएचसी में कराया गया. घटना के बाद दो गुटों में तनाव व्याप्त हो गया, जिसकी सूचना मिलते ही जिलाधिकारी नवीन कुमार और पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार भंवरह पहुंचे. डीएम एवं एसपी रोहतास ने मामले की जानकारी ली और लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. उधर, मारपीट की घटना में जख्मी भंवरह गांव निवासी नंदलाल सिंह ने गांव के ही 11 लोगों संतोष सिंह, सुधीर सिंह, शुभम कुमार, राहुल सिंह, अविनाश सिंह, गोलू सिंह, प्रिंस कुमार सिंह, विकास कुमार सिंह, रिशू कुमार सिंह व पुरुषोत्तम कुमार सिंह के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है.

घायल नंदलाल ने बताया है कि भंवरह गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान के दौरान ये लोग बोगस वोट मारने की कोशिश कर रहे थे, जिसकी शिकायत उन्होंने पोलिंग पार्टी के अधिकारियों से की थी. इससे ये सभी उनसे खुन्नस खाये हुए थे. चुनाव के कुछ देर बाद शाम को जब वे अपने दरवाजे पर बैठे थे, तभी सभी नामजदों ने उन पर पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आयी चाची चंपा देवी, भाई प्रभाकर कुमार व बेटे शाहिल के साथ भी मारपीट की जाने लगी. बंदूक के बट से मारकर भाई प्रभाकर का सर फोड़ डाला व मेरी मां के गले से सोने की चेन छीन ली. इसके बाद जान मारने की धमकी देते चले गये. घटना में जख्मी नंदलाल सिंह, प्रभाकर सिंह और चंपा देवी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. उधर, घटना के बाद दो गुटों में भारी तनाव व्याप्त हो गया. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम एवं एसपी ने भंवरह पहुंच कर मामले की जानकारी ली. घटना के बाद उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर पुलिस गांव में कैंप कर रही है. पुलिस द्वारा स्थिति नियंत्रण में बतायी जा रही है.

एजेंट ने की थी बोगस पोलिंग की शिकायत

शनिवार की शाम भंवरह गांव में मतदान के बाद दो गुटों में मारपीट की घटना के पीछे चुनाव के दौरान एनडीए उम्मीदवार एजेंट द्वारा निर्दलीय उम्मीदवार के समर्थकों के बीच उभरे विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. एजेंट द्वारा कुछ लोगों द्वारा बोगस वोट मारने की शिकायत पोलिंग पार्टी से किये जाने के बाद मामला झड़प में बदल गया. चुनाव संपन्न होने के बाद बूथ से पोलिंग पार्टी एवं पुलिस बल के जाने के कुछ ही देर बाद दोनों गुट आपस में भिड़ गये और मारपीट की घटना में महिला समेत तीन लोग जख्मी हो गये. थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार ने बताया कि इस संबंध में नंदलाल सिंह ने 11 लोगों के खिलाफ मारपीट करने व जान मारने की धमकी दिये जाने को लेकर एफआइआर दर्ज करायी है. वहीं, दूसरे पक्ष ने भी प्राथमिकी के लिए थाने में आवेदन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें