13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

14 हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण

शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लागू करने को लेकर जिलाभर के सभी विद्यालय में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं निरीक्षण के दौरान की विद्यालय में कई तरह की खामियां पायी गयी है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिलाभर के कुल 16 विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा था और उचित जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की भी बात कही थी.

सीवान. शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालय में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा लागू करने को लेकर जिलाभर के सभी विद्यालय में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है. वहीं निरीक्षण के दौरान की विद्यालय में कई तरह की खामियां पायी गयी है. इस मामले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने जिलाभर के कुल 16 विद्यालय के प्रधानाध्यापक से जवाब मांगा था और उचित जवाब नहीं देने पर कार्रवाई करने की भी बात कही थी. उन सभी प्रधानाध्यापक द्वारा अभी तक उचित जवाब नहीं दिया गया. उनसे फिर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि निरीक्षण करने वाले पदाधिकारियों के द्वारा बीते दिन जिला के लगभग दो दर्जन विद्यालय में निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दर्जनों विद्यालय में खामियां पाई गई थी और स्पष्टीकरण मांगा गया था. इसके लिये दो विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने जवाब दिया. लेकिन वह उचित जबाब नहीं था. जिसको लेकर उनके ऊपर कार्रवाई की जा रही है. वहीं 14 विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अभी तक जवाब नहीं दिया है. उनसे एक बार फिर से स्पष्टीकरण मांगा गया है. जवाब नहीं देने की स्थिति में सभी के ऊपर कार्रवाई की जायेगी. मध्य विद्यालय हिलसड़ और भगवानपुर के ब्रह्मपुर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने उचित जवाब नहीं दिया था. मध्याह्न भोजन और विद्यालय में अनियमितता को लेकर इन सभी से जवाब मांगा गया था. इसके अलावा 14 विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने अभी तक जवाब नहीं दिया है. उनसे जवाब मांगा गया है. सिसवन के छितौली के मधुसूदन उच्च विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नवादा, उच्च माध्यमिक विद्यालय घूरघाट , हाई स्कूल सह इंटर कॉलजे गंगपुर, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय सिसवन, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरहड़िया, जीएम हाई स्कूल सह इन्टर कॉलेज बरहड़िया, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सह इंटर कॉलेज भामोपाली, गोरेयकोठी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मझवलिया, विशेश्वर उच्च विद्यालय हरिहरपुर, राजकीय मध्य विद्यालय बारहन गोपाल, राजकीय मध्य विद्यालय लकड़ी दरगाह और उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ी के प्रधानाध्यापक से पुनः स्पष्टीकरण की मांग की गई है. इन सभी विद्यालय में जांच के दौरान मध्यान भोजन की पंजी संधारित नहीं तो विद्यालय की साफ सफाई नहीं आदि की शिकायत मिली थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें