14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदर अस्पताल को मिलेगी 50 नए बेड की सौगात

सदर अस्पताल शेखपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर किये जाने की दिशा में लगातार बेहतर पहलकदमी जारी है. इसी दिशा में सदर अस्पताल को अब 50 नए बेड की सौगात मिलेगी.

शेखपुरा. सदर अस्पताल शेखपुरा में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर किये जाने की दिशा में लगातार बेहतर पहलकदमी जारी है. इसी दिशा में सदर अस्पताल को अब 50 नए बेड की सौगात मिलेगी. सदर अस्पताल में संक्रमण के खतरे से निपटने की तैयारी भी जोर-शोर से जारी है .ऐसे में सदर अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को निश्चित रूप से काफी राहत मिलेगी.गौरतलब है कि सदर अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण विभिन्न वार्डों में मरीजों एवं उनके परिजनों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ती है. वहीं, कई व्यवस्था भी निश्चित रूप से प्रभावित हो रही है .सदर अस्पताल में वैसे फिलहाल 100 बेड की सुविधा उपलब्ध है. ऐसे में सदर अस्पताल को 50 नए बेड की सौगात मिलना निश्चित रूप से मरीजों को राहत देने वाली खबर है. कई वार्डों में भर्ती मरीजों को मिल सकेगी राहत: सदर अस्पताल में 50 नए बेड की सौगात मिलने से कई वार्डों में भर्ती होने वाले मरीजों को इसकी सुविधा मिल सकेगी. ऐसे में इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज को इंडोर में भर्ती रखने के लिए पुरुष एवं महिला मरीजों के लिए अलग-अलग वार्ड में बेड की सुविधा दी जाएगी. वहीं सर्जरी के बाद भी मरीज को रिकवरी के लिए 7 दिनों तक अस्पताल में रहना पड़ता है ,वैसे मरीजों को भी बेड बढ़ने से काफी सुविधा मिल सकेगी. मरीजों की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि पहले महीने में औसतन चार से पांच मरीजों का ही ऑपरेशन सदर अस्पताल में हो पाता था. परंतु अब एक महीने में औसतन लगभग 40 मरीज का ऑपरेशन हो रहा है.इसके साथ ही अन्य वार्डों में भी मरीजों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है. बेड की कमी के कारण मरीजों को झेलनी पड़ रही है समस्याएं गौरतलब है कि सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी से बेड की कमी के कारण मरीजों को अक्सर परेशानियां झेलने को विवश होना पड़ रहा है. ऑपरेशन के बाद मरीज को रिकवरी के लिए वहां ठहरने के दौरान जहां काफी परेशानियां होती है .वही अक्सर घटना दुर्घटना के बाद इमरजेंसी में भी भीड़ की समस्या अक्सर झेलनी पड़ती है. ऐसे में 50 नए बेड मिलने से मरीज के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं से राहत पाया जा सकेगा. संक्रमण के खतरे से निबटने के लिए लगेगा बायोमेडिकल कचरा ट्रीटमेंट मशीन सदर अस्पताल में विभिन्न स्थानों पर अक्सर उत्पन्न होने वाले संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए बायो मेडिकल कचरा ट्रीटमेंट मशीन लगाया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. इस संबंध में जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक धीरज कुमार ने बताया कि यह मशीन लेबर रूम, इमरजेंसी वार्ड ,जांच घर ,ऑपरेशन वार्ड एवं ब्लड बैंक मैं लगाया जाएगा .इस मशीन के स्थापित होने से मरीज को संक्रमण के खतरा से बचाए जा सकेगा. इस दौरान इन स्थानों में तमाम मेडिकल कचरा को मशीन में डालकर इंफेक्शन खत्म किया जाएगा और फिर इसका निष्पादन किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें