14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीवीएम के जरिये यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे ले सकते हैं अनारक्षित टिकट

पूर्व मध्य रेल के अंतर्गत झाझा स्टेशन समेत 43 स्टेशन पर लगाये जा रहे एटीवीएम

झाझा. यात्रियों को आसानी से टिकट उपलब्ध कराने के लिए स्टेशनों पर ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) लगायी जा रही है. हाजीपुर जोन के मुख्य सूचना पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि जल्द ही पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों पर 40 और एटीवीएम लगाये जाने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उन्होंने बताया कि एटीवीएम के जरिये रेल यात्री टिकट काउंटर पर बिना लाइन में लगे अनारक्षित टिकट ले कर यात्रा कर सकते हैं. प्रमुख स्टेशनों पर स्वचालित अनारक्षित टिकट वेंडिग मशीन टिकट काउंटर के आसपास स्थापित की गयी है. कई स्टेशनों पर ये एटीवीएम टिकट घर के अलावा स्टेशन प्रवेश परिसर में भी लगाये गये हैं. इससे यात्रियों को टिकट लेने और ट्रेन पकड़ने के बीच कम समय लगेगा. उन्होंने बताया कि एटीवीएम से प्लेटफॉर्म टिकट भी कटाया जा सकता है. यह एटीवीएम चौबीसों घंटे कार्य करती है. साथ ही इस सिस्टम में हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषा चुनने की सुविधा उपलब्ध है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशनों पर एटीवीएम के माध्यम से रेल टिकट खरीदने के लिए फैसिलिटेटर भी तैनात किये गये हैं. यात्री एटीवीएम से स्वयं टिकट बना सकते हैं या जरूरत पड़ने पर एटीवीएम फैसिलिटेटर के माध्यम से भी टिकट ले सकते हैं. यात्रियों द्वारा बुकिंग कार्यालय से जारी किये गये स्मार्ट कार्ड से या एटीवीएम पर प्रदर्शित क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआइ के माध्यम से किराया का भुगतान किया जा सकता है. दानापुर मंडल में झाझा स्टेशन के साथ-साथ पटना, राजेंद्रनगर, दानापुर,पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, मोकामा, जहानाबाद,दिलदारनगर,पटना साहिब, बिहार शरीफ, लखीसराय स्टेशन को मिलाकर कुल 38 ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन लगायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें